Asia Cup 2025, IND vs PAK Playing 11: फाइनल में इन 2 खिलाड़ियों को बाहर करेंगे सूर्या? कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
Asia Cup 2025 IND vs PAK Playing 11: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी? ये बड़ा सवाल है. आइए जानते हैं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 में कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं, जबकि पाकिस्तान किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकता है.

Asia Cup 2025 IND vs PAK Playing 11: एशिया कप 2025 में आखिर वो घड़ी आ गई है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंताज था. जी हां, 28 सितंबर ही वो तारीख है जब इस बार का चैंपियन मिलेगा. दुबई में खिताबी जंग होगी, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच सबसे बड़ा होगा, जो ना सिर्फ चैंपियन डिसाइड करेगा, बल्कि एशिया कप का इतिहास बदल देगा. एशिया कप के इतिहास के 41 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारत-पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ने जा रही हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होगी?
टीम इंडिया ने आखिरी सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को बाहर रखा था, लेकिन अब फाइनल में इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी होना तय माना जा रहा है. ये दोनों आएंगे तो फिर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर होना पड़ेगा.
🚨 ASIA CUP FINAL IN CINEMA HALLS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2025
– PVR INOX will show the India vs Pakistan Asia Cup final across 100+ screens in India. [Gaurav Gupta] pic.twitter.com/SqKPhZRhOy
3 खिलाड़ियों को हल्की चोट
श्रीलंका के खिलाफ हुए सुपर 4 के मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में मैच जीता. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा को हल्की चोट आई है. अभिषेत को पूरी तरह फिट हो चुके हैं, लेकिन हार्दिक की चोट पर स्थिति साफ नहीं है. वहीं तिलक वर्मा को लेकर अभी तक कोई अपडेट आया है.
मैच के बाद कप्तान सूर्या ने उम्मीद जताई थी कि फाइनल से पहले तीनों ही प्लेयर पूरी तरह फिट हो जाएंगे. मतलब ये है कि इंजरी के चलते प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं होगा, बस बुमराह और शिवम दुबे की वापसी हो सकती है.
फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
फखर जमां, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, सलमान आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद हैरिस, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025, IND vs SL: टीम इंडिया ने मैच जीता, पथुम निसांका ने दिल, तोड़ दिया विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड
Asia Cup 2025: अनलकी तिलक वर्मा, टी 20 के इतिहास में पहली बार बना ये अनोखा रिकॉर्ड