---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 Final: फाइनल में इतिहास रचेंगे Kuldeep Yadav, 2 विकेट लेते ही बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Asia Cup 2025 Final,  Kuldeep Yadav: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की धूम है. 28 सितंबर को फाइनल होना है, जिसमें भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच कुलदीप यादव के लिए भी खास रहने वाला है. उनके निशाने पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अगर कुलदीप का जादू चला तो फिर इतिहास रचा जाना तय है.

Kuldeep Yadav

Asia Cup 2025 Final,  Kuldeep Yadav: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में एक बार फिर अपने जादुई स्पिन से कमाल कर दिया है. दुबई के मैदान पर 26 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट झटका. भले ही आंकड़ों में ये स्पेल बड़ा ना लगे, लेकिन इस एक विकेट ने उन्हें एक ही टी20 एशिया कप संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बना दिया. अब फाइनल में जब वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे तो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नजर रहेगी.

टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में इस चाइनामैन बॉलर ने अब तक 6 मैच खेलकर 13 विकेट झटके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड UAE के अमजद जावेद के नाम था, जिन्होंने 2016 एशिया कप में 12 विकेट लिए थे. श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने कप्तान चरिथ असलंका को आउट कर यह मुकाम हासिल किया. असलंका का कैच शुभमन गिल ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर लपका.

---Advertisement---

फाइनल में कुलदीप अपने नाम कर सकते हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुलदीप अब एक और बड़ी उपलब्धि के करीब पहुंच गए हैं. अगर वह 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में सिर्फ 2 विकेट और ले लेते हैं, तो लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर एशिया कप (ODI और T20I मिलाकर) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट

  • लसिथ मलिंगा- 33 विकेट (15 मैच)
  • कुलदीप यादव- 32 विकेट (17 मैच)
  • मुथैया मुरलीधरन- 30 विकेट

पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है कुलदीप का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप के आंकड़े बढ़िया हैं. इस एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भी घातक साबित हुए हैं. 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट निकाले थे, जबकि 21 सितंबर को सुपर 4 के मुकाबले में 31 रन देकर 1 शिकार किया था. अब फाइनल में कुलदीप कुछ इसी तरह का कमाल करना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया का विजयरथ जारी, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दी मात, बेकार गई निसांका की शतकीय पारी

IND vs PAK: फाइनल में आसान नहीं होगी भारत की राह, पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड दे रहा टेंशन, देखें चौंकाने वाले आंकड़े

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.