Asia Cup 2025 Final: एक नहीं बल्कि 2 रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतने रन बनाते ही दुबई में गूंज उठेगा संजू सैमसन का नाम
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पर फाइनल मुकाबले में हर किसी की नजरें होंगी. उनके पास इस मैच में डबल धमाका करते हुए 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा. इसके लिए उन्होंने इस मैच में कितने रन बनाने होंगे आइए आपको भी बताते हैं.

Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 अब अपने अंतिम मैच की तरफ बढ़ चुका है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. इस मैच पर दुनियाभर की निगाहें टिकी होंगी. टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में अभी तक का सफर बेहद ही शानदार रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के पास 2 शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. इसके लिए संजू को इस मैच में दमदार बल्लेबाजी करनी होगी. अगर ऐसा होता है तो वो धोनी समेत ऋषभ पंत को भी पीछे छोड़ देंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि उनको रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए कितने रनों की दरकार है.
He can do any role!
"Sanju Mohanlal Samson"💥💥
pic.twitter.com/YGRpGkHWK7---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 26, 2025
सैमसन बना सकते हैं मैच को यादगार
संजू सैमसन अगर इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बना लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में एक हजार रन पूरे कर लेंगे. ये उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. अभी तक के भारतीय क्रिकेट इतिहास में केवल 11 खिलाड़ी ही ये काम कर पाए हैं.
इसी के साथ उनके पास इस मैच में ऋषभ पंत और धोनी को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा. अगर वो फाइनल के जवाब भरे मैच में 64 रन या उससे ज्यादा की पारी खेल पाते हैं तो एक और रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. ऐसा करने पर वो भारत के लिए किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे. साल 2024 टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसी के साथ धोनी ने साल 2007 टी20 विश्व कप में 154 रन बनाए थे.
बैटिंग ऑर्डर ने बढ़ाई संजू की परेशानी?
एशिया कप शुरू होने से पहले संजू सैमसन कमाल की लय में नजर आ रहे थे लेकिन उनकी ये लय सलामी बल्लेबाज के तौर पर थी. टूर्नामेंट में वो टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं क्योंकि ओपनिंग के लिए गिल और अभिषेक की जोड़ी पर भरोसा दिखाया गया है.
टूर्नामेंट में अभी तक संजू अपने पूरे रंग में नजर नहीं आ पाए हैं. ओमान के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था और श्रीलंका के खिलाफ उनकी 39 रनों की पारी भी शानदार रही थी. उन्होंने खेले 6 मैचों की 3 पारियों में 36 की औसत से 108 रन बनाए हैं.