Asia Cup 2025 Final: बॉयकॉट की मांग के बीच IND vs PAK फाइनल के टिकट सोल्ड आउट, खचाखच भरा दिखेगा स्टेडियम
Asia Cup 2025 Final: 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. इसके लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की सभी टिकट बिक चुकी हैं. मैच को देखने के लिए फैंस का हुजूम देखने को मिल सकता है. तमाम विवादों के बीच मैच का क्रेज फैंस में नजर आ रहा है.

Asia Cup 2025 Final: 41 साल के एशिया कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी. इस बार एशिया कप के शुरू होने से पहले दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल था, जिसके चलते भारत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को बॉयकॉट करने की मांग तेजी से हो रही थी.
हालांकि, टीम इंडिया ने मैच को बॉयकॉट करने के बजाय अलग अंदाज में अपना विरोध दर्ज करवाया जिसके चलते नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी ने खूब तूल पकड़ा. इसक असर मैच के दौरान स्टेडियम में भी नजर आया और पहले ही तुलना में कम भीड़ देखने को मिली, लेकिन अब फाइनल में ऐसा नजर नहीं आएगा.
🚨 TICKETS ARE SOLD OUT 🤯🔥
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2025
– Tickets for the Asia Cup final between India vs Pakistan are sold out. [India Today] pic.twitter.com/XHCGWtcuTm
IND vs PAK फाइनल के टिकट सोल्ड आउट
सामने आ रही जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल के सभी टिकट सोल्ड आउट हो गए हैं. ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दर्शकों की क्षमता 28 हजार है. साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऐसा पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगे.
जियो सुपर न्यूज के मुताबिक टूर्नामेंट में इससे पहले हुए दोनों टीमों के मैच में भी काफी क्राउड आया था लेकिन टिकट सोल्ड आउट नहीं हुई थीं. ग्रुप स्टेज के मैच में 20 हजार तो वहीं सुपर 4 के मैच में 17 हजार लोग स्टेडियम में पहुंचे थे.
टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा मुकाबले जीते हैं. पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी तो वहीं दूसरे मैच में टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया. पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में केवल भारत के हाथों ही हार मिली है और अब फाइनल की जंग भी उन्हीं के साथ है. ऐसे में पाक टीम के ऊपर दवाब जरूर होगा. इसी के साथ दोनों टीमों के टी20 के आंकड़े भी देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आता है. अब तक खेले 15 टी20 मैचों में टीम इंडिया ने 12 बार जीत दर्ज की है तो वहीं पाकिस्तान महज 3 बार ही जीत पाया है.