Asia Cup 2025: पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 11 रनों से जीत हासिल करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. करो या मरो के मुकाबले में पाक टीम को मैच के आखिरी ओवर में जीत नसीब हुई. इससे पहले भी पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2025 में 2 मैच खेले जा चुके हैं. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की थी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.
फाइनल से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने ने टीम को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले चेतावनी दी है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी से पाक गेंदबाजों से सावधान रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, “उनके ऑरा को साइड रखो और उसी मानसिकता के साथ खेलो जो कि बांग्लादेश के खिलाफ थी. आपको इसी तरह की मानसिकता की जरूरत है और 20 ओवर गेंदबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है. अगर अभिषेक शर्मा पहले 2 ओवरों में आउट हो जाते है तो वो मुश्किलों में पड़ जाएंगे.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….