Asia Cup 2025 में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका, अब तक सिर्फ 3 भारतीयों ने किया है ऐसा
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में हार्दिक पांड्या लंबे समय के बाद एक्शन में नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में हार्दिक के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है, जिससे वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो सकते हैं.

Asia Cup 2025, Hardik Pandya: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होने जा रहा है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
वहीं, भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय के बाद एक्शन में नजर आने वाले हैं. आगामी एशिया कप में हार्दिक के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है, जिससे वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो सकते हैं.
हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका
हार्दिक पांड्या दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं, जो अपने गेंद और बल्ले से धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 114 मुकाबले खेले हैं, जिसके 90 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 27.87 की औसत से 5 अर्धशतकों के साथ 1812 रन बनाए हैं. उस दौरान उनके बल्ले से 135 चौके और 95 छक्के निकले हैं.
ऐसे में अगर हार्दिक एशिया कप 2025 में 5 छक्के लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह टी20I क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. भारत के लिए अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही ये कारनामा कर पाये हैं, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है.
Hardik Pandya & performance against Pakistan 💥
— Slogger (@kirikraja) August 29, 2025
One of the nicest combo ever exists
From Racial hate to owning Pakistan fans on ground, he delivers above all.
On this day in 2022, Hardik helped India chase the total. 💘🎉🎉pic.twitter.com/veXDxnh4jG
भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा – 205 छक्के
सूर्यकुमार यादव – 146 छक्के
विराट कोहली – 124 छक्के
केएल राहुल – 99 छक्के
हार्दिक पांड्या – 95 छक्के
T20 एशिया कप में हार्दिक का रिकॉर्ड
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. T20 एशिया कप में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड देखे तो उन्होंने 8 मैचों में खेलते हुए 16.60 के औसत से कुल 83 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 18.81 के औसत से 11 विकेट लिए हैं.
Just Hardik Pandya being Hardik Pandya 🤷♂️🏆 pic.twitter.com/iIMnHsGtaq
— ICC (@ICC) March 9, 2025