Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इतिहास रचने उतरेंगे हार्दिक पांड्या, जड़ सकते हैं अनोखा ‘शतक’
Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में के बार फिर से रंग जमाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. उनके पास इस मैच में गेंदबाजी में एक अनोखा शतक जड़ने का मौका होगा. पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: टीम इंडिया रविवार को एशिया कप 2025 में एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ खड़ी होगी. सुपर 4 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाक के बीच होगा. नो हैंडशेक विवाद में ड्रामा करने के बाद पाक टीम एक बार फिर से एंडी पाइक्रॉफ्ट के मैच रेफरी रहते हुए इस मैच में खेलने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के साथ सुपर 4 राउंड की शुरुआत करने के लिए उतरेगी. इस मैच में हर किसी की नजरें हार्दिक पांड्या पर होंगी. उनके पास मैच में एक अनोखा में शतक जड़ने का मौका होगा.
Ball to ball innings of Hardik Pandya show in Asia cup vs Pak pic.twitter.com/QZyVpydouo
---Advertisement---— Hardik Templates (@Nenu_manchodini) July 30, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ रहता है खास प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ एक अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं. टी 20 इंटरनेशनल में वो पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 8 मैचों की 7 पारियों में 14 विकेट हासिल किए हैं.
सुपर 4 के इस मैच में उनके पास गेंदबाजी में अनोखा शतक जड़ने का मौका होगा. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम अभी 117 मैचों में 96 विकेट दर्ज हैं. वो इस मैच में 4 विकेट लेकर अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं और इसी के साथ ये कमाल करने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे. उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ ये मुकाम हासिल किया था.
पांड्या का बल्ला भी उगलता है आग
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी हार्दिक धमाल मचाना जानते हैं. साल 2022 में हुए एशिया कप के मैच में भी उन्होंने शानदार 31 रनों की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया के खाते में जीत डाली थी. इसके अलावा कोहली के साथ मेलबर्न के मैदान पर उनकी साझेदारी को कौन भुला सकता है. उन्होंने पाक टीम के खिलाफ 6 पारियों में 91 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ आज वो टी20 इंटरनेशनल में 100 रनों के आंकड़े को पार कर सकते हैं.