Asia Cup 2025: भारत-ओमान मैच के बाद कौन बना इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच? सिर्फ 1 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिला मेडल
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में ओमान को 26 रनों से हरा दिया. मैच के बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच मेडल से सम्मानित किया है.

Hardik Pandya: एशिया कप 2025 में रविवार, 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों मैचों में जीत हासिल की. शुक्रवार को भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में 26 रनों से जीत हासिल की.
इस मैच में संजू सैमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए. लेकिन मैच के बाद बीसीसीआई ने सिर्फ एक रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और ड्रेसिंग रूप में मेडल देकर सम्मानित किया गया.
हार्दिक पांड्या बने इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच
ओमान के खिलाफ मुकाबले में हार्दिक पांड्या सिर्फ एक रन बनाकर नॉनस्ट्राइक एंड पर रन आउट हो गए थे. हालांकि, हार्दिक ने इस मैच में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया और बाउंड्री पर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. इसके अलावा, हार्दिक ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया. हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग प्रदर्शन से मैच में बड़ा इम्पैक्ट डाला.
इसी वजह से मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हार्दिक पांड्या को मेडल टीम इंडिया के ट्रेनिंग असिस्टेंट दयानंद गरानी ने पहनाया. वहीं, हार्दिक ने मेडल फिर ट्रेनिंग असिस्टेंट के गले में पहना दिया. BCCI ने शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ऐसा रहा मैच का हाल
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत की ओर से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 45 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली. वहीं, अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 15 गेंदों में 5 चौके और दो छक्कों की मदद से 38 रनों की तूफानी पारी खेली.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई. टीम की ओर से हम्माद मिर्जा (61) और आमिर कलीम (64) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. भारत के लिए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया.