---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025, Hong Kong Team Squad: भारत-पाकिस्तान के बाद एक और टीम का हुआ ऐलान

Asia Cup 2025, Hong Kong Team Squad: एशिया कप 2025 की तैयारी पूरी है. पहले पाकिस्तान, फिर भारत और अब हांगकांग ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Asia Cup 2025,  Hong Kong Team Squad
Asia Cup 2025,  Hong Kong Team Squad

Asia Cup 2025, Hong Kong Team Squad: 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहे एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तानी की जिम्मेदारी यासिम मुर्तजा को सौंपी गई है, जो अपने पहले बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे. इस टीम ने अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण है, जिसमें अंशुमन रथ, निजाकत खान, बाबर हयात, ऐजाज खान और एहसान खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम की रीढ़ होंगे.

एशिया कप 2025 में इस टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर हयात पर सबकी नजर रहेगी, जिनके नाम टी20 एशिया कप में शतक भी है. वो टी20 फॉर्मेट में शतक जमाने वाले विराट कोहली के साथ मौजूद हैं. अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी टी20 एशिया कप में बल्ले से सेंचुरी जमा पाए हैं. हांगकांग टीम में जीशान अली विकेटीकपर की जिम्मेदारी निभाएंगे. उनके अलावा शाहिद वासिफ को दूसरा विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.

---Advertisement---

किस ग्रुप में है हांगकांग टीम, पहला मैच किसके खिलाफ?

हांगकांग टीम को ग्रुप बी में शामिल किया है, जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं. ये टीम अपना पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ग्रुप स्टेज में उसे दूसरा मुकाबला 11 सितंबर को बांग्लादेश से खेलना है. फिर तीसरा मैच 15 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगी.

---Advertisement---

8 में से 3 टीमों का हुआ ऐलान

भारत-पाकिस्तान और हांगकांग टीमें अपना स्क्वाड जचरी कर चुकी हैं. ओमान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूएई ने अभी तक अपनी फाइनल टीम से पर्दा नहीं उठाया है.

आखिरी बार किसने जीता था एशिया कप?

इस बार एशिया कप 2205 का आयोजन यूएई में होने जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और खिताबी जंग 28 सितंबर को होगी. टी20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप की वापसी दो सालों के बाद हुई है. पिछली बार 2023 में टूर्नामेंट हुआ था, उस बार वनडे स्टाइल में इसे खेला गया था और भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था.

एशिया कप 2025 के लिए ऐसी है हांगकांग की टीम

यासिम मुर्तज़ा (कप्तान), बाबर हयात, आदिल महमूद, ज़ीशान अली (विकेटकीपर), एहसान खान, अनस खान, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), कालहन चाल्लू, हारून अरशद, निजाकत खान, आयुष शुक्ला, अली हसन, नसरुल्ला राणा, ऐज़ाज़ खान, मोहम्मद ग़ज़नफ़र, मार्टिन कोएटज़े, अतीक इक़बाल, मोहम्मद वहीद, अंशुमन रथ, किंचित शाह

ये भी पढ़ें: The Hundred: नीता अंबानी की टीम का बदल जाएगा नाम, अगले सीजन मिलेगी नई पहचान

Women’s ODI World Cup 2025: बेंगलुरु से छिनी मेजबानी, BCCI ने किया नए वेन्यू का ऐलान, देखें नया शेड्यूल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.