---Advertisement---

 
क्रिकेट

वो बॉलर, जिसने अपने चारों ओवर डाले थे मेडन, अब Asia Cup 2025 में दिखाएगा जलवा, भारत से है खास कनेक्शन

Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप में हांगकांग का एक तेज गेंदबाज धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस गेंदबाज ने एक टी20I मैच में लगातार चार ओवर मेडन फेंकने का कारनामा किया था. इसके अलावा, वो रोहित शर्मा को भी आउट कर चुका है.

Hong Kong
Hong Kong

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. T20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इसमें एक टीम हांगकांग की शामिल है. वहीं, इस एशिया कप में सबकी नजरें हांगकांग के एक ऐसे गेंदबाज पर रहेगी, जिसके नाम टी20I क्रिकेट में चोरों ओवर मेडन डालने का रिकॉर्ड है. अब तक सिर्फ तीन गेंदबाज ही ये कारनामा कर सके हैं.

इसके अलावा, यह गेंदबाज भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बना चुका है. हम बात कर रहे हैं हांगकांग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला की, जिनका भारत से खास कनेक्शन है. जो अब आगामी टी20 एशिया कप में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

---Advertisement---

टी20 में चारों ओवर फेंक चुके हैं आयुष शुक्ला

22 साल के आयुष शुक्ला एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी स्पीड और स्विंग से बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं. आयुष ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर में लगातार चार ओवर मेडन फेंकर इतिहास रचा था. उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ ये कारनामा किया था, जहां उन्होंने 4 ओवर में एक भी रन खर्च किए बिना एक विकेट भी हासिल किया था.

वह टी20I क्रिकेट में लगातार चार ओवर मेंडन डालने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले कनाडा के साद बिन जफर ने साल 2021 में पनामा के खिलाफ और न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने जून 2024 में ही PNG के खिलाफ ये कमाल कर चुके हैं. वहीं, साल 2023 में आयुष ने कंबोडिया के खिलाफ 2023 में 3 ओवर में एक मेडन डालते हुए 3 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था.

---Advertisement---

रोहित शर्मा को कर चुके हैं आउट

आयुष शुक्ला इससे पहले 2022 एशिया कप में खेल चुके हैं, जहां उन्होंने पाकिस्तान और भारत के खिलाफ मैच खेला था. आयुष टीम इंडिया के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा का अहम विकेट लेने में कामयाब रहे थे. ऐसे में अब वह एशिया कप में एक बार फिर कमाल करने उतरेंगे. बता दें कि, एशिय कप 2025 में हांगकांग को श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.

हांगकांग की टीम अपने अभियान की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम का मुकाबला 11 सितंबर को बांग्लादेश से होगा और फिर अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका से भिड़ेगी.

भारत से है खास कनेक्शन

आयुष शुक्ला का जन्म मुंबई के पालघर जिले के बोइसर में हुआ था. उन्होंने 21 साल की उम्र में हांगकांग की टीम में खुद को एक स्थापित कर लिया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पिता की जिद की वजह से वो क्रिकेटर बने थे. इसीलिए वह 15 साल के ब्रिटेन चले गए और क्रिकेट के गुर सीखे. बता दें कि, आयुष के पिता साल 1996 में भारत से हांगकांग शिफ्ट हो गए थे और वहीं उन्होंने अपना बिजनेस सेट कर लिया था.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: जोश हाई है… टीम इंडिया की प्रैक्टिस की अनदेखी तस्वीरें वायरल, अलग मूड में दिखे हार्दिक

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.