---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाक की कितनी बार हुई है भिड़ंत? जानें किसका पलड़ा है भारी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया का ऐलान एक से दो दिन में हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के अब तक के आंकड़े की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

India vs PAK

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आयोजन इस बार टी20 फॉर्मेट में होना है. 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला दुबई में खेला जाएगा, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह टूर्नामेंट दोनों टीमों के लिए तैयारी का एक अहम मौका माना जा रहा है.

आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में कितनी बार आमने-सामने हुई है. अब तक एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 18 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 6 में जीत मिली है. दो मैच बेनतीजा रहे हैं.

---Advertisement---

अब तक नहीं हुआ टीम इंडिया का ऐलान

एशिया कप 2025 के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. खबर आ रही है कि आने वाले एक से दो दिन में एशिया कप के लिए टीम का ऐलान हो सकता है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है. अब देखना होगा की टीम इंडिया में कौन-कौन से खिलाड़ी को जगह मिली है और किसे बाहर बैठना पड़ सकता है.

18 बार भारत-पाक की हुई है भिड़ंत

अगर सिर्फ टी20 एशिया कप की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक 3 बार भिड़ंत हुई है. इसमें भारत ने दो बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान को एक मुकाबले में सफलता मिली है. वहीं वनडे फॉर्मेट में एशिया कप में दोनों टीमें 15 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें भारत ने 8 मैच जीते, पाकिस्तान ने 5 और दो मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन पर आई 5 बड़ी अपडेट, इन खिलाड़ियों की जगह हुई पक्की!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.