Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले ‘ड्रामा’ करके बुरा फंसा पाकिस्तान, अब ICC देगी कड़ी सजा!
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 17 सितंबर को पाकिस्तान ने यूएई के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने को लेकर काफी ड्रामा किया था. इस दौरान पाकिस्तान ने कई नियमों का उल्लंघन किया, जिसपर पर ICC कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है.
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 9वां मुकाबला पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला गया. हालांकि, इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मैच न खेलने की धमकी दी थी और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने को लेकर काफी ड्रामा भी किया था. इसके कारण मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ. वहीं, अब पाकिस्तान की इस हरकत पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईसीसी 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से पहले कई नियमों के उल्लंघन के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रही है. आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक ईमेल भेजा है, जिसमें पाकिस्तान के द्वारा किए गए उल्लंघनों का विवरण दिया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ ICC लेगी कड़ा एक्शन?
ICC ने बुधवार को पाकिस्तान बनाम यूएई मैच से हुए बवाल को लेकर पीसीबी को ईमेल भेजा है. इस ईमेल में बताया गया कि प्लेयर और मैच ऑफिशियल्स एरिया (PMOA) से जुड़े नियमों का कई बार उल्लंघन हुआ है. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने साफ लिखा है कि मैच वाले दिन पीसीबी ने कई बार पीएमओए से जुड़े नियमों के का उल्लंघन किया है.
पायक्रॉफ्ट वाले वीडियो का मामला
पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के साथ अपनी टीम की चर्चा का एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने रविवार को भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के दौरान हुई गलतफहमी के लिए माफी मांगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कई बार चेतावनी देने के बावजूद पाकिस्तान ने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले पायक्रॉफ्ट, कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा की बैठक का वीडियो बनाने की अनुमति दी. जबकि आईसीसी ने साफ नियम बनाया था कि मीडिया मैनेजर ऐसी मीटिंग्स में शामिल नहीं हो सकते हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आईसीसी और पीसीबी में यह तय हुआ था कि भारत-पाकिस्तान मैच (14 सितंबर) से जुड़े टॉस विवाद को सुलझाने के लिए एंडी पायक्रॉफ्ट बुधवार को यूएई के खिलाफ मैच से पहले कप्तान और मैनेजर से मिलेंगे. लेकिन पीसीबी का आरोप है कि इस मुलाकात में पायक्रॉफ्ट ने सलमान आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोक दिया था. इसी वजह से विवाद खड़ा हो गया और इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खूब बवाल काटा.