---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘श्रेयस अय्यर और जायसवाल अगर पाकिस्तान में होते तो…’ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कह दी बड़ी बात

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसपर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर श्रेयस और यशस्वी पाकिस्तान में होते तो वो कैटेगरी ए में होते.

Shreyas Iyer and Yashavsi Jaiswal
Shreyas Iyer and Yashavsi Jaiswal

Asia Cup 2025, Shreyas Iyer: 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, इस टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिसको लेकर हर जगह चर्चा हो रही है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अय्यर और जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को न चुने जाने पर नाराजगी भी जताई है.

अय्यर-जायसवाल अगर पाकिस्तान में होते तो…

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को न चुने जाने पर हैरान जताई है. उन्होंने इन चारों को मौका न मिलने पर नाराजगी जताई और कहा अगर ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेल रहे होते तो सीधा ए-कैटेगरी में होते. बासित अली ने अपने यूट्यूब शो ‘गेम टाइम’ पर कामरान अकमल से बातचीत में कहा कि “श्रेयस, यशस्वी, सिराज और शमी अगर पाकिस्तान में होते ना तो ये लोग ए कैटेगरी में होते.”

---Advertisement---

बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में अपने नए कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान किया और उसमें तो ए कैटेगरी को ही हटा दिया गया. यानी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार्स को भी सिर्फ बी-कैटेगरी में जगह मिली. पीसीबी का कहना है कि खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के हिसाब से आगे कॉन्ट्रैक्ट्स में बदलाव किया जाएगा.

---Advertisement---

‘श्रेयस अय्यर के साथ अन्याय हुआ है’

बासित अली ने आगे कहा कि, “श्रेयस अय्यर के साथ तो थोड़ा ज्यादा ही अन्याय हुआ है. उन्होंने याद दिलाया कि यशस्वी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बैकअप ओपनर बनाया गया था और श्रेयस ने तो आईपीएल में बेहतरीन खेल दिखाया था. इसके बावजूद दोनों को इस बार एशिया कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली. हां, यशस्वी को स्टैंडबाय लिस्ट में रखा गया है, लेकिन सिराज और शमी जैसे सीनियर भी बाहर रह गए.”

गौरतलब है कि, आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए थे और अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अय्यर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रहे थे, जहां उन्होंने 5 मैच में 48.60 की औसत के साथ 243 रन बनाए थे. इसके अलावा, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी लगातार अपनी शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले भारत सरकार का बड़ा फैसला, पाकिस्तान से मुकाबले पर साफ हुई तस्वीर


HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.