Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की जंग हर मैच के साथ रोमांचक होती जा रही है. अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि फाइनल में किस टीम की एंट्री होगी. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज सुपर 4 में भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम इस मैच में श्रीलंका को हरा के आ रही है तो वहीं टीम इंडिया ने भी पिछले मैच में पाकिस्तान को धोया था. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल करते हुए फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए उतरेगी.
इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर हो रहा है. टीवी में ये मुकाबला सोनी के चैनलों पर प्रसारित होगा. इसी के साथ मोबाइल पर इसका लाइव प्रसारण सोनी लिव पर होगा. अगर आप मैच को फ्री में देखना चाहते हैं तो टीवी पर आप इसको डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…