Asia Cup 2025, IND vs OMAN Live Streaming: भारत और ओमान के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगी. टीम इंडिया ने अब तक इस टूर्नामेंट के सभी मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं दूसरी तरफ ओमान की टीम अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है. इस मैच में नतीजा कुछ भी निकले सुपर 4 की टीमें पहले ही तय हो चुकी है. ये मैच महज एक औपचारिकता होगा.
टीम इंडिया इस मैच के जरिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को मैदान में आजमा सकती है. बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि इस मैच का लाइव प्रसारण फ्री में कहां देखा जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं…. एशिया कप 2025 के टेलीकास्ट राइट्स सोनी नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में टीवी पर आप सोनी के स्पोर्ट्स चैनलों पर लाइव मैच देख सकते हैं. मोबाइल पर आप इसे सोनी लिव एप पर देख पाएंगे. इसी के साथ अगर टीवी पर आप फ्री में ये मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स पर ये मैच देखना होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…