IND vs PAK: पाकिस्तान को ‘धोने’ के बाद शुभमन गिल का पोस्ट वायरल, 4 शब्दों में दिखाया पाक टीम को आईना
Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने एक ऐसा पोस्ट किया जो कि सोशल मीडिया पर लगातार तेजी से वायरल हो रहा है. उनका ये पोस्ट लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है. मैच में गिल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की.

Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर से एशिया कप में धो डाला है. टीम इंडिया ने एकतरफा मुकाबले में 7 गेंद रहते ही जीत हासिल कर ली. टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ ये दूसरी जीत रही है. इससे पहले टीम ने ग्रुप स्टेज में भी पाक टीम को धूल चटाई थी. मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को उकसाने की भरपूर कोशिश की लेकिन गिल से लेकर अभिषेक शर्मा तक, हर किसी ने उनका जवाब बल्ले से दिया. मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने 4 शब्दों का एक पोस्ट साझा किया, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
शुभमन गिल का पोस्ट हुआ वायरल
पाकिस्तान को हराने के बाद शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने 4 तस्वीरों के साथ लिखा, “खेल बोलता है, शब्द नहीं”. उनको ये 4 शब्दों का पोस्ट लोगों को काफी पसंद आ रहा है और फैंस लगातार इस पर कमेंट कर रहे हैं.
Game speaks, not words 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/5yNi2EO70P
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 21, 2025
शुभमन गिल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो हारिस रउफ उनको कुछ कह रहे थे तभी अभिषेक शर्मा बीच में आ गए. इससे पहले शाहीन अफरीदी के साथ भी गिल की कुछ तीखी बातचीत हुई थी. इसी के चलते बाद में गिल ने ये पोस्ट साझा करते हुए पाक खिलाड़ियों को आइना दिखाने का काम किया है.
फॉर्म में वापस लौटे प्रिंस गिल
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल अभी तक इस टूर्नामेंट में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले की गूंज जमकर सुनाई दी और उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की. गिल ने मैच में 28 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 8 झन्नाटेदार चौके भी जड़े. अभिषेक शर्मा ने भी इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली.