Asia Cup 2025: कुलदीप-बुमराह से बच गए तो ये गेंदबाज उड़ाएगा होश, पाकिस्तान के खिलाफ लगाता है विकटों की झड़ी
Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के पास एक ऐसा घातक हथियार है जो कि पाक बल्लेबाजों को पूरी तरह से खामोश कर देता है. कुलदीप यादव या बुमराह नहीं बल्कि ये सुपरस्टार खिलाड़ी एशिया कप में भी पाक के खिलाफ दम दिखा सकता है. टीम के खिलाफ उसके आंकड़े बेहद ही शानदार हैं.

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच कभी भी मुकाबला होता है तो हाईवोल्टेज ही होता है. दोनों टीमों के बीच मैच में ज्यादातर मौकों पर टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आता है. एशिया कप में 14 सितंबर को एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच मैच होना है. पाकिस्तान के खिलाड़ियों के खिलाफ वैसे तो हर भारतीय खिलाड़ी कमाल का दम दिखाता है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी गेंदे पाक बल्लेबाजों के सामने कहर बनकर टूटती हैं. पाक बल्लेबाज अगर कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की गेंदों से बच भी जाएंगे तो ये खिलाड़ी उनको नहीं छोड़ेगा. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी के गेंदबाजी आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं.
During IPL 2024, almost every fan was trolling Hardik Pandya 👀
But, they forget that Hardik Pandya is India's Cluch Player against Pakistan, yesterday took 2 wickets when it matters 👏 @hardikpandya7 💥#INDvsPAK pic.twitter.com/hv4XIAhuqR---Advertisement---— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 10, 2024
ये भी पढ़िए- भारत की इस टीम से जुड़ा ये दिग्गज, न्यूजीलैंड को दिला चुका है WTC का खिताब
ये गेंदबाज बनेगा पाकिस्तान के लिए आफत
टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जो जब भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरता है पाक बल्लेबाज रनों के लिए तरसते हुए नजर आते हैं. ये कोई और नहीं टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में वो सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने खेले 7 मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.25 और औसत 12 का रहा है. मौजूदा टीम में उनके बाद अर्शदीप सिंह का नाम आता है, जिन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट झटके हैं.
बल्ले से भी मचा सकते हैं गदर
गेंदबाजी के साथ-साथ हार्दिक पांड्या अपनी पावर हिटिंग का दम भी पाकिस्तान के खिलाफ दिखा सकते हैं. ऐसा वो बीते कई मौकों पर करते हुए भी आए हैं. पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाना उनको काफी रास आता है. पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 115 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 141 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 1812 रन बनाए हैं. इसी के साथ गेंदबाजी में भी वो भारत के सफल टी20 गेंदबाज हैं. उन्होंने 103 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 94 विकेट झटके हैं.