Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, मैच विनर खिलाड़ी अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल
Asia Cup 2025: भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर यूएई के खिलाफ खेलेगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई।

Asia Cup 2025: भारतीय टीम एसीसी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके और अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को दुबई के मैदान पर यूएई के खिलाफ खेलेगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गई। जिसके कारण उनको चलने में भी परेशानी हो रही है।
स्टार खिलाड़ी को अभ्यास के दौरान लगी चोट
भारतीय टीम दुबई में फिलहाल अभ्यास कर रही है। जहां पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर संजू सैमसन को चोट लग गई। रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक इस चोट के कारण सैमसन को चलने में भी परेशानी हो रही थी। इसके कारण वो पूरी तरह से फिट नहीं नजर आ रहे थे। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक संजू की चोट को लेकर कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है, लेकिन उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें संजू बहुत ज्यादा दर्द में नजर आ रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगी की यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले संजू पूरी तरह से फिट हो जाए।
Slight limp and Pain when he was taking throwdowns
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) September 6, 2025
Sanju Samson during practice didn't look % fit pic.twitter.com/ziZ6qsLD8f
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं संजू सैमसन
भले ही संजू सैमसन लंबे समय से इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले, लेकिन वो केरल क्रिकेट लीग 2025 में अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए नजर आए। संजू सैमसन ने इस टूर्नामेंट में कोच्चि ब्लू टाइगर्स की तरफ से खेलते हुए एक शानदार शतक भी ठोका। इस टूर्नामेंट में सैमसन ने 6 मैचों की 5 पारियों में 73.60 की औसत से 368 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.80 का रहा। वहीं उन्होंने 24 चौके और 30 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। संजू ने शतक के साथ ही साथ 3 अर्धशतक भी जड़े।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं बदले को बेकरार! 1 तो टीम इंडिया का तोड़ चुका है दिल