Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा जहां कि पिच बल्लेबाजों को कम बल्कि गेंदबाजों को ज्यादा मदद करती हुई दिखती है. बीते कुछ सालों में स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाजों को भी मदद कर रही है. ऐसे में इस मैच में टॉस एक अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आएगा.
दुबई के इस मैदान पर अब तक 95 इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मैच जीते हैं तो वहीं 48 मैच टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. टॉस जीतने वाली ने 55 बार मैच को अपनी झोली में डाला है तो वहीं टॉस हारने वाली टीम ने 40 बार मैच जीता है.
इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा स्कोर 212 रन का रहा है तो वहीं तेज करते हुए 184 से ज्यादा रन कभी नहीं बने. दोनों टीमों के बीच 13 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमे से टीम इंडिया ने 10 बार जीत हासिल की है तो वहीं 3 बार पाक ने जीत दर्ज की है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो करें….