Asia Cup 2025 Final: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. सूर्या की कप्तानी में टीम ने टूर्नामेंट के पिछले 2 मैचों में पाकिस्तान को हराया है. इस मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है. इस मैच से पहले हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि ये मुकाबला किस पिच पर होगा और टॉस जीतने के बाद पहले क्या करना ज्यादा फायदेमंद होगा.
अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये फाइनल का मैच किस पिच पर होगा. दुबई स्टेडियम की पिचों की बात करें तो हाई स्कोर मैच देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुनता हुआ दिख सकता है. बाद में गेंदबाजी करते हुए ओस एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है. इस हाईवोल्टेज मैच में दोनों ही टीमों के ऊपर काफी दवाब होगा. इस मैदान पर अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मे 51 मैच जीते हैं तो वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 52 मैच जीते हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…