IND vs PAK: नो हैंडशेक के बीच पाकिस्तानी कप्तान ने अपने ही फैसले से लिया यू टर्न, दुबई में मैच के बाद किया ऐसा
Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान ने नो हैंडशेक विवाद पर बड़ा यू टर्न लिया है. उन्होंने ऐसा क्या किया आइए आपको भी बताते हैं.
Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में एक तरफ मैदान में मुकाबले खेले जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मैदान के बाहर जुबानी जंग भी तेज हो रही है. ग्रुप स्टेज में मुकाबले से शुरू हुए नो हैंडशेक विवाद के बाद पूरी दुनिया से सामने अपनी फजीहत करवाई, यहां तक कि आईसीसी से भी लताड़ खानी पड़ी. इसके बाद अब पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने सुपर 4 के मुकाबले में बड़ा यू टर्न ले लिया है. दुबई में भारत के खिलाफ हुए इस दूसरे मुकाबले में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी शायद पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद नहीं होगी.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पहुंचे सलमान आगा
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज में मुकाबला खेला गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से साफ इनकार किया. कप्तान सूर्या ने टॉस के वक्त भी सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद बौखलाहट में पाकिस्तानी कप्तान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं पहुंचे.
No handshake again.#INDvPAK #AsiaCupT20 pic.twitter.com/1rbwIJ943D
— Akash Srivastava (@isrivastavas) September 21, 2025
इसी के साथ इस बार मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी कैंसल कर दिया गया. ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि इस मैच में बाद भी वो प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं पहुंचेंगे लेकिन हुआ एकदम इसके उलट. इस बार वो मैच खत्म होने के बाद उन्होंने अपने फैसले पर यू टर्न लिया और प्रेजेंटेशन सेरेमनी में पहुंचे.
पहले मैच के बाद जमकर हुआ था बवाल
पहले मैच में जब टीम इंडिया की तरफ से हाथ नहीं मिलाया गया और पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को जीत समर्पित की गई. उसके बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ नजर आया था. पीसीबी की तरफ से नो हैंडशेक विवाद के लिए मैच रेफरी को भी घसीटने की कोशिश की गई. इसके बाद पाक टीम ने मैच बॉयकॉट करने की धमकी दी, लेकिन आईसीसी ने उनकी एक भी बात नहीं मानी और पाक टीम को मैच खेलने के लिए उतरना पड़ा था.