Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत तो छोड़ो किसी टीम से नहीं जीत पाएगी पाकिस्तान! दुबई में डराने वाले हैं आंकड़े
Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप में पाकिस्तान और भारत का मुकाबला दुबई के मैदान पर होगा. इस मैदान पाक टीम के पिछले कुछ मैचों में जो आंकड़े हैं उन्हें देखकर भारतीय फैंस हंस रहे हैं तो वहीं पाक फैंस की टेंशन बढ़ रही है. क्या है इस मैदान के ये आंकड़े आइए आपको भी बताते हैं.
                                Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप में टीम इंडिया ने हांगकांग के खिलाफ 9 विकेट से जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत कर दी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर खेलने के लिए उतरेगी. एक तरफ पाकिस्तानी खिलाड़ी इस मैच में टीम इंडिया के खिलाफ जीत का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पिछले 5 मैचों में टीम के दुबई के मैदान पर आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं. इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जाए कि भारत तो दूर की बात है इस मैदान पर पाकिस्तान किसी और टीम को भी नहीं हरा पाएगी तो गलत नहीं होगा. ऐसे कौन से डराने वाले आंकड़े हैं आइए आपको भी बताते हैं.
Jab India-Pakistan takraye, har jawaab viral ban jaye! ⚡
Dekho #MenInBlue ka jawaab #DPWORLDASIACUP2025 mein, LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#SawaalTrendingHai #JawabViralHoga #INDvPAK pic.twitter.com/SJXdcGL4CG---Advertisement---— Sony LIV (@SonyLIV) September 10, 2025
पिछले 5 मैचों में से 4 में मिली हार
पाकिस्तान की टीम ने दुबई के मैदान पर पिछले 5 मैचों में से केवल एक में ही जीत हासिल की है, तो वहीं 4 में हार का सामना किया है. इन 5 मैचों में 2 बार टीम ने श्रीलंका के हाथों हार का स्वाद चखा तो वहीं एक-एक बार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने ये काम किया है. ये कोई ज्यादा पुरानी बात भी नहीं है, एशिया कप में उतरी इसी टीम के साथ पाकिस्तान ने दुबई के मैदान पर ये हारें झेली हैं.
इसी के चलते इस मैदान पर टीम का ओवरऑल रिकॉर्ड तो ठीक-ठाक रहा है लेकिन हालिया रिकॉर्ड कई सवाल खड़े कर रहा है. दुबई के मैदान पर पाक टीम के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें से 16 बार टीम को जीत मिली है तो वहीं 14 बार हार का सामना किया है.
भारत से पहले होगी ओमान की चुनौती
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक टीम को सलमान आगा की कप्तानी में दुबई के मैदान पर ओमान के खिलाफ ग्रुप मुकाबला खेलना है. 12 सितंबर को ये मैच खेला जाएगा. ओमान के लिए ये एशिया कप का डेब्यू होगा. ऐसे टीम के खिलाड़ी पहले मैच में अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आएंगे.