IND vs PAK Asia Cup 2025: सरेआम बेइज्जत हुए पाकिस्तान की बौखलाहट आई सामने, ‘नो हैंडशेक’ मामले में उठाया अब ये कदम
No Handshake Controversy: भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में नो हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी बढ़ती ही जा रही है. इस मामले के बाद अब पाक टीम की बौखलाहट लगातार बढ़ती ही जा रही है. सरेआम हुई बेइज्जती के बाद अब टीम ने बड़ा कदम उठाया है.

No Handshake IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद पाक खिलाड़ियों से हाथ मिलाना भी जरूरी नहीं समझा. इसके बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भी नहीं पहुंचे. इस इस पूरे नो हैंडशेक मामले में पाकिस्तान की टीम की बौखलाहट खुलकर सामने आ रही है. मैनेजमेंट ने इसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है. इसके तहत पाक टीम की तरफ से एशियन क्रिकेट काउंसिल में अपना विरोध दर्ज करवाया है.
टीम मैनेजर ने दर्ज करवाई शिकायत
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी की स्टेटमेंट में कहा गया है कि, “नो हैंडशेक मामले को लेकर पाकिस्तान के टीम मैनेजर नवीद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने इस पूरे मामले को खेल के प्रति अनुचित और खेल के खिलाफ बताया. इस विरोध के तौर पर हम अपने कप्तान को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं भेजा था.”
STORY | Pakistan lodges protest with ACC after Indian players refuse handshake post Asia Cup match
— Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2025
Pakistan have lodged a protest with the Asian Cricket Council over the Indian players' refusal to shake hands with them following their Asia Cup game here, labelling it… pic.twitter.com/fp5JPy3eSo
मैच से पहले भी नहीं मिलाया था हाथ
मैच से पहले हुए टॉस के वक्त भी दोनों टीमों के कप्तान के बीच हैंडशेक नहीं हुआ था. हिंदुस्तान टाइम्स ने इस बात की पुष्टि की है कि सलमान अली आगा को मैच रेफरी की तरफ से टॉस के वक्त हाथ न मिलाने के लिए कहा गया था लेकिन पोस्ट मैच के लिए ऐसे कोई निर्देश नहीं दिए गए थे. भारतीय खिलाड़ियों ने जब मैच के बाद किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया तो पाक कप्तान ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आने का फैसला किया.
पहलगाम आतंकी हमले के चलते उठाया ये कदम
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी के चलते इस मैच को बॉयकॉट करने की मांग भी लगातार की जा रही थी. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ न मिलाने का फैसला किया और मैच खत्म होने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. इसके बाद कप्तान सूर्या ने पाक के खिलाफ मिली इस जीत को इंडियन आर्मी को समर्पित कर दिया.