Asia Cup 2025: भारत-पाक के हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए मैदान पूरी तरह से सज चुका है. 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच घमासान मैच देखने को मिलेगा. इसी बीच हर किसी के मन में एक सावल खड़ा हो रहा है कि क्या इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव किया जाएगा या नहीं….दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने यूएई को हराया था तो वहीं पाकिस्तान ओमान के खिलाफ जीत हासिल कर के आ रही है. ऐसे में बदलाव की संभावना बेहद ही कम नजर आ रही है. टीम इंडिया 2 मुख्य तेज गेंदबाज और 2 ऑलराउंडर तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरती हुई दिख सकती है. हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ये काम करते हुए नजर आ सकते हैं. पहले मैच में भी दुबे गेंदबाजी में अपना रंग दिखा चुके हैं. दूसरी तरफ पाक टीम भी बिना किसी बदलाव के ही उतर सकते हैं.
भारत – अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव ( कप्तान, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान – साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हैरिस, फखर जमां, सलमान आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…