IND vs PAK: ‘…हमें 200 नहीं बनाने दिए’, हार के बाद सलमान आगा का बेशर्मी भरा बयान, दुनिया के सामने बन गया मजाक
Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत के खिलाफ मिली एक और हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा ने एक बेतुका बयान दे डाला है. जिसके बाद हर तरफ उनकी फजीहत हो रही है. फ्लॉप बल्लेबाजी को छिपाने के लिए उन्होंने ऐसी बात कह डाली...

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम हर तरह से बेइज्जत हो रही है. मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर हर तरफ टीम और बोर्ड अपनी फजीहत खुद ही करवा रहा है. पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार हराया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इस मैच में 6 विकेट से बिना किसी परेशानी के हरा दिया और सुपर 4 में अपनी पहली जीत हासिल की. इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने एक ऐसा बयान दे डाला है, जिससे हर तरफ उनका मजाक बन रहा है. उनके इस बेतुके बयान को सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
सलमान आगा का बेशर्मी भरा बयान
मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तानी के कप्तान सलमान आगा पर सवालों की बौछार होने लगी. उनसे टीम की बल्लेबाजी को लेकर सवाल किया गया कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम ने तीनों मैचों में 200 रनों का आंकड़ा पार किया था, लेकिन टूर्नामेंट में बल्लेबाजों का इंटेंट नजर नहीं आ रहा है.
Salman Ali Agha said, "If you give us good conditions, you’ll see the same batting we showed against Bangladesh." pic.twitter.com/RiwXqpe48r
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 21, 2025
इस बात के जवाब में सलमान आगा कहते हैं, “जिस सीरीज की आप बात कर रहे हैं वो पाकिस्तान में थी, जहां 200 के पार का स्कोर बना था. मुझे लगता है कि यहां कि कंडीशन ने हमें 200 रन नहीं बनाने दिए. अगर आप हमें अच्छी पिच देंगे तो फिर आप हमारी वैसी ही बल्लेबाजी देख पाएंगे जो बांग्लादेश के खिलाफ थी. तो मुझे लगता है कि कंडीशन में बहुत अंतर है.”
पाकिस्तान की फ्लॉप बल्लेबाजी जारी
पाकिस्तान की बल्लेबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में सवालों के घेरे में ही रही है. टीम में बदलाव करते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम से बाहर किया गया लेकिन युवा बल्लेबाज भी कुछ खास छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाफ इस मैच में केवल साहिबजादा फरहान ही बल्ले से दम दिखा पाए. उन्होंने 45 गेंदों में 58 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में रन बनाने के लिए टीम अभी भी जूझती हुई ही नजर आ रही है. टीम में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो इस परेशानी को दूर कर पाए. इसी के चलते टीम को हर बार फजीहत का सामना करना पड़ता है.