Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले भिड़े ये 2 पाकिस्तानी दिग्गज, पाक टीम की जमकर हुई फजीहत
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के 2 दिग्गज सितारे टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के मुकाबले से पहले आपस में ही तर्क वितर्क करते हुए नजर आए. पाक टीवी शो के दौरान एक भारत की तारीफ करते हुए नजर आया तो वहीं एक पाक टीम की तरफ दिखा. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं ये...
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले दोनों देशों के बीच बयानबाजी से माहौल गर्म हो चुका है. ऐसे में एक पाकिस्तानी शो के दौरान पाक टीम के 2 दिग्गज आपस में ही जुबान बाजी करते हुए नजर आए. एक पाक टीम की बढ़ाई कर रहा था तो वहीं एक फजीहत करने में लगा हुआ था. दोनों के बीच काफी तर्क वितर्क होता हुआ दिखाई दिया. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि कौन हैं पाकिस्तान के 2 दिग्गज…
ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: कुलदीप-बुमराह से बच गए तो ये गेंदबाज उड़ाएगा होश, पाकिस्तान के खिलाफ लगाता है विकटों की झड़ी
टीवी शो के दौरान 2 पाकिस्तानियों की अलग राय
भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान के एक टीवी शो में पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक अपनी अलग-अलग राय रखते हुए नजर आए. शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम को भारत के कमजोर बताया तो वहीं मिसबाह की राय उनसे अलग रही. उन्होंने पाक टीम पर इस मैच के लिए पूरा भरोसा जताया और टीम में मैच विनर खिलाड़ी होने की बात कही.
Shoaib Akhtar : "India would prefer to play Afghanistan in the finals, not Pakistan. But the point is, Pakistan has to put their A-game forward. If the goal is to beat India, then winning becomes a big discussion we have to have."
— TOK Sports (@TOKSports021) September 13, 2025
Via: PTV Sports#TOKInAsiaCup #PAKvIND pic.twitter.com/pkpcoXClLH
वो हमें बुरी तरह हराएंगे – अख्तर
शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए साफ तौर पर कहा कि, “भारत की टीम में हमारे खिलाड़ियों को दबाना जानती है. भारतीय टीम पाक के खिलाफ मैच में पूरी तरह से हावी रहेगी और ये पक्का करेगी की आपको बुरी तरह से हराए. ये काम बहुत ही आसान भी है. इस बात को अगर मैं आगे कहूंगा तो तो टीम इंडिया फाइनल मैच में पाकिस्तान के साथ नहीं बल्कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना ज्यादा पसंद करेगी.”
अख्तर की बात सहमत नहीं हुए मिसबाह
शोएब अख्तर की इस बात से मिसबाह उल हक पूरी तरह से असहमत नजर आए. उन्होंने इसको लेकर विराट कोहली को याद करते हुए कहा, “मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली नहीं हैं और उनके जैसा कोई अनुभवी खिलाड़ी भी नहीं है, जो मुश्किल स्थिति में टीम को संभाल सके.”
आगे वो कहते हैं, “अगर टीम इंडिया के अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाती है तो पाकिस्तान के खिलाफ मौका होगा. अगर पाकिस्तानी गेंदबाज एक बार टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर दबाव बना लेंगे तो जीत का मौका रहेगा.”
अख्तर ने गिनाई टीम इंडिया की खूबियां
मिसबाह की बातों का जवाब देते हुए शोएब अख्तर कहते हैं, “मैं यहां आपकी दलील का विरोध नहीं कर रहा हूं लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी में काफी गहराई है. उनके पास रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं. अब ये वो टीम नहीं है जो 2 विकेट गिरने के बाद टूट जाती है. इनको आउट करना आसान नहीं होगा.”