---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025, IND vs SL: टीम इंडिया ने मैच जीता, पथुम निसांका ने दिल, तोड़ दिया विराट कोहली का ये खास रिकॉर्ड

Asia Cup 2025, IND vs SL: एशिया कप 2025 में जाते-जाते श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने कमाल कर दिया. सुपर 4 के आखिरी मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोका और विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने 184.48 की स्ट्राइक रेट से 58 गेंदों में 107 रन बनाए.

Pathum Nissanka
Pathum Nissanka

Asia Cup 2025, IND vs SL: एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ दमदार बैटिंग का नजारा पेश किया, भले ही वो सुपर ओवर में मैच हार गई, लेकिन उसका ये प्रदर्शन याद रखा जाएगा. भारत ने 203 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर स्कोर बराबर किया तो मैच सुपर ओवर में चला गया, जिसमें टीम इंडिया विजयी रही. इस मुकाबले में श्रीलंका के लिए ओपनर पथुम निसांका ने 58 बॉल पर 6 चक्के और 7 चौकों के दम पर तूफानी शतक ठोका और विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया.

203 रनों के जवाब में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने जैसे ही उन्होंने 25 गेंदों पर 50 रनों का आकंड़ा छुआ तो विराट कोहली का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया. इस फिफ्टी के साथ वो टी20 एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 5 वीं बार ये कमाल किया, विराट ने 3 बार ये कारनामा किया था. बाद में निसांका ने इस फिफ्टी को शतक में तब्दील किया और भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.

टी20 एशिया कप में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर

  • पथुम निसंका (12 पारी)- 5 बार
  • विराट कोहली (9 पारियां)- 3 बार
  • मोहम्मद रिजवान (6 पारी)- 3 बार
  • कुसल मेंडिस (12 पारी)- 3 बार
  • अभिषेक शर्मा (6 पारी)- 3 बार

पथुम निसांका ने यह 3 कमाल भी किए

दाएं हाथ के पथुम निसांका ने भारत के खिलाफ 184.48 की स्ट्राइक रेट से 58 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. इस पारी के दम पर वो एशिया कप 2025 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं. वहीं श्रीलंका के चौके ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने का कमाल किया. इतना ही नहीं निसांका एशिया कप 2025 में पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिनकी टीम की हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.

टी20 एशिया कप में कितने रन बना चुके हैं पथुम निसांका?

पथुम निसांका के नाम T20 एशिया कप के इतिहास में अब 434 रन हो गए हैं, जो कि उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक के साथ आए हैं. उन्होंने यह रन 12 मैचों में जोड़े हैं. इतना ही नहीं वो टी20 एशिया कप के इतिहास में शतक जमाने वाले विराट कोहली और बाबर हयात के बाद तीसरे बैटर बने हैं.

टी20 में बढ़िया हैं आंकड़े

पथुम निसांका ने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर हैं. उन्होंने साल 2021 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो लगातार खेल रहे हैं. तीनों फॉर्मेट में उनका जलवा दिखता है. टी20 करियर में उन्होंने अब तक 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और 2165 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बैट से 18 अर्धशतक निकले. 

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 Final: फाइनल में इतिहास रचेंगे Kuldeep Yadav, 2 विकेट लेते ही बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs SL: टीम इंडिया का विजयरथ जारी, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दी मात, बेकार गई निसांका की शतकीय पारी

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.