Asia Cup 2025: रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का खुलासा, टॉस जीतने के बाद क्यों चुनी थी गेंदबाजी?
Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूएई के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है. रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद कप्तान सूर्या ने खुलासा किया कि क्यों उन्होंने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

Asia Cup 2025 IND vs UAE: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 का शानदार आगाज कर दिया है. यूएई के खिलाफ मुकाबले में सूर्या सेना ने एकतरफा मुकाबला खेला. यूएई को किसी भी वक्त मैच में जीत की उम्मीद नजर नहीं आई. 9 विकेट से मिली इस रिकॉर्ड जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने साबित कर दिया है कि वो क्यों विश्व की नंबर 1 टी20 टीम है. इसी के साथ यूएई के खिलाफ मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो कई लोग हैरान रह गए. फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगाएगी. मैच खत्म होने के बाद कप्तान ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया था. आइए आपको भी बताते हैं.
2⃣.1⃣ Overs
7⃣ Runs
4⃣ Wickets
For his magical 🪄 bowling display, Kuldeep Yadav bags the Player of the Match award! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/Bmq1j2LGnG#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #INDvUAE | @imkuldeep18 pic.twitter.com/w5Z0Paobz4---Advertisement---— BCCI (@BCCI) September 10, 2025
सूर्यकुमार यादव ने क्यों चुनी गेंदबाजी?
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले पर सूर्यकुमार यादव कहते हैं, “वो जानना चाहते थे कि विकेट किस तरह से खेल रहा है और ये दूसरी पारी में भी वैसा ही था. लड़कों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. हमें अच्छा एटीट्यूड और एनर्जी फील्ड पर चाहिए थी, जो कि हमें मिली. विकेट दिखने में काफी अच्छा नजर आ रहा था लेकिन थोड़ा धामी भी था, जिसके चलते स्पिन गेंदबाजों का रोल काफी अहम हो गया था. कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं बाकी गेंदबाज हार्दिक, शिवम और बुमराह से उनको सपोर्ट भी मिला.”
टीम इंडिया की रिकॉर्ड जीत
टीम इंडिया की तरफ से पहले गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव का कहर देखने को मिला. उन्होंने घातक स्पिन गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में महज 7 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा शिवम दुबे ने भी 3 विकेट चटकाए. यूएई की टीम 13 ओवरों में महज 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने बिना किसी देरी के मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी. भारतीय बल्लेबाजों ने महज 4.3 ओवरों में ही मैच खत्म कर दिया और टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की. अभिषेक शर्मा के रूप में टीम इंडिया का एक विकेट गिरा. उन्होंने 16 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली. टीम इंडिया का अब अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.