Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ भारत की पहली जंग, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप में टीम इंडिया दुबई के मैदान पर यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये मैच दुबई के मैदान पर खेला जाएगा. तो चलिए जानते हैं कि कैसा है टीम इंडिया का यूएई के खिलाफ रिकॉर्ड और क्या कहती है दुबई की पिच...

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 10 सितंबर से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई से होगा. इस मैच में जीत हासिल कर टीम टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को खिताब जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि टीम के पास भी अपनी ही कई चुनौतियां जिनसे कप्तान सूर्या और कोच गंभीर को निपटना होगा. इसी के साथ ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा तो जानते हैं वहां की पिच रिपोर्ट क्या कहती है.
IND vs UAE हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया और यूएई का सामना महज एक बार साल 2016 के एशिया कप में हुआ था. उस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी. भारतीय टीम अपने इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी तो वहीं यूएई बड़े उलटफेर के उम्मीद में होगी.इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में दोनों के आंकड़े देखे तो 3 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें तीनों ही बार टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की है.
Preps in full swing 💪
— BCCI (@BCCI) September 7, 2025
The countdown to 𝙈𝙖𝙩𝙘𝙝 𝘿𝙖𝙮 begins ⏳#TeamIndia | #AsiaCup2025 pic.twitter.com/3SC57XILxD
कैसी होती है दुबई के मैदान की पिच?
टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला दुबई की पिच पर खेलना है. दुबई की पिच हमेशा से ही बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के ही पक्ष में नजर आती है. सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार एशिया कप के लिए पिचों पर थोड़ी घास छोड़ी जा रही है, जो कि तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह एक ब्रह्मास्त्र के रूप में काम करते हुए नजर आएंगे. उनकी आग उगलती सटीक गेंदों के सामने बल्लेबाजों का असली परीक्षण होगा.
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समय अनुसार टीम इंडिया का ये मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा. इस का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर किया जा रहा है. जो लोग ओटीटी पर इसका आनंद लेना चाहते हैं उनको सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा क्योंकि इस बार एशिया कप का प्रसारण जियो हॉटस्टार पर नहीं हो रहा है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.