IND vs UAE: टीम इंडिया ने T20I में रचा इतिहास, यूएई को रौंदकर अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
IND vs UAE: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज शानदार आगाज किया है. इस मुकाबले में यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन ही सिमट गई, जिसके जवाब में भारत ने 4.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी20I में इतिहास रच दिया है.

IND vs UAE, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ आजाग किया है. 10 सितंबर को भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से रौंद डाला. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पहले बैंटिंग करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन ही सिमट गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में ही एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम T20I क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में यूएई को हराकर टीम इंडिया ने टी20I में शेष गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने महज 27 गेंदों में ही रन चेज कर लिया और 93 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. इससे पहले भारत ने टी20 में इतनी गेंदें शेष रहते हुए मुकाबला नहीं किया जीता था. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में ये कमाल कर इतिहास रच दिया है.
किसी फुल मेंबर टीम की सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीत
101- इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड 2024
93- भारत बनाम यूएई, दुबई 2025
90- श्रीलंका बनाम नेट, चटगांव 2014
90- जिम्बाब्वे बनाम मोज़ाम्बिक, नैरोबी 2024
बता दें कि, भारत ने इससे पहले 2021 में दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ 81 गेंदें शेष रहते मैच जीता था.
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और सिर्फ 13.1 ओवर खेलकर 57 रनों पर ढेर हो गई. यूएई ने 47 रन के स्कोर पर तीसरा गंवाया था, जिसके बाद उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. अलीशान शराफू (22) और मोहम्मद वसीम (19) को छोड़कर यूएई का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए. वहीं, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी 1-1 विकेट मिला.
वहीं, 58 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 4.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. इस तरह वह भारत के लिए टी20I में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन बनाए. उनके अलावा शुभमन गिल ने नाबाद 20 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबद 7 रन बनाए.