Asia Cup 2025: UAE के 3 धुरंधर बन सकते हैं टीम इंडिया की परेशानी, एक तो लगा चुका है रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के
Asia Cup 2025 IND vs UAE: भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप के अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया को इस मैच में यूएई के 3 धुरंधर खिलाड़ियों से बच के रहना होगा नहीं तो पासा कभी भी पलट सकता है. इसमें से एक तो रोहित शर्मा से भी ज्यादा छक्के भी जड़ चुका है.

Asia Cup 2025 IND vs UAE: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सितंबर से खेलेगी. वैसे तो दोनों टीमों की आपस में तुलना करना सही नहीं होगा क्योंकि टीम इंडिया के सामने यूएई कहीं नहीं टिकता है लेकिन क्रिकेट के खेल में कब क्या हो जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे कई बड़े उलटफेर हमने पहले भी देखे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को यूएई के 3 खिलाड़ियों से जरा सावधान रहने की जरूरत है नहीं तो टी20 जैसे फॉर्मेट के मैच में पासा पलटते देर नहीं लगती. इन 3 में से एक खिलाड़ी तो बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा से भी ज्यादा छक्के जड़ चुका है.
The MAGICAL sound! 🔊🔥
Muhammad Waseem's bat striking the ball!
Highlights of Waseem's blazing 67 against Afghanistan last night at the Inverex Solar Energy presents Bank Alfalah T20I Tri-Series match at the Sharjah Cricket Stadium. pic.twitter.com/DoQWAi0tCB---Advertisement---— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 2, 2025
यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम छक्के जड़ने में माहिर
यूएई की तरफ से भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम हैं. उन्हें सिक्स हिटिंग मशीन भी कहा जाता है. उन्होंने बीते कुछ समय में कमाल की बल्लेबाजी दिखाई है. टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान वो छक्के जड़ने के मामले में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अब तक यूएई की कप्तानी करते हुए 110 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा भी उनसे इस मामले में पीछे हैं. उनके नाम 105 छक्के हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को मैच में मोहम्मद वसीम का विकेट हासिल करना बेहद जरूरी है.
जिसने भारत को जिताया पहला टी20 विश्व कप, अब दे रहा UAE का साथ, Asia Cup में टीम इंडिया के खिलाफ तैयार हो रहा चक्रव्यूह
जुनैद सिद्दीकी टीम के सबसे सफल गेंदबाज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी यूएई की टीम के लिए गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. टी20 इंटरनेशनल में वो उन चुनिंदा गेंदबाजों में से हैं जो 100 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्होंने टीम के लिए खेले 75 टी20 मैचों में 100 विकेट हासिल किए हैं. दुबई की घास वाली पिचों पर शुरुआती ओवरों में वो टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में बल्लेबाजों को सावधान रहने की जरूरत होगी.
बल्ले से कमाल करते हैं अलीशान शराफू
अलीशान शराफू यूएई की टीम में बतौर बैटिंग ऑलराउंडर खेलते हैं. जरूरत पड़ने पर वो टीम के लिए गेंदबाजी में भी अपना दम दिखा सकते हैं. हालांकि टीम ने उनको फिलहाल गेंदबाजी में ज्यादा आजमाया नहीं हैं. टीम के लिए 53 टी20 मुकाबले खेल चुके अलीशान शराफू ने 30.46 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट 1249 रन बनाए हैं. हाल ही में हुई पाक और अफगानिस्तान के के साथ ट्राई सीरीज में उन्होंने अपना दम दिखाया था. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे भी जरा बच के रहना होगा.