Asia Cup 2025: पाकिस्तान नहीं, ये टीम खेलेगी भारत के साथ फाइनल, पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा
Asia Cup 2025: आगामी एशिया कप के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि इस बार कौन सी 2 टीमें फाइनल में पहुंच सकती है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया क्रिकेट का महाकुंभ यानी एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस बर एशिया कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है.
जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम है. वहीं, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया है कि इस बार कौन सी 2 टीमें फाइनल में पहुंच सकती है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया है.
भारत के साथ ये टीम खेल सकती है फाइनल
एशिया कप 2025 के शुरुआत से पहले ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि इस बार भारत के साथ श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच सकती है. आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि “चरिथ असलंका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम हर कंडीशन में लड़ने में सक्षम है और वह एक मजबूत टीम है. मैं उनको क्वालीफाई करने के लिए सपोर्ट करता हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि “अगर ये टीम फाइनल में पहुंच जाती है तो कोई हैरानी नहीं होगी. भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल हो सकता है, बशर्ते दोनों टीमें अच्छी तरह से खेलें.” इससे पहले उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि बांग्लादेश की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी.
श्रीलंका एक बैलेंस्ट टीम है – आकाश
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, “श्रीलंका की टीम अच्छी तरह से बैलेंस्ड दिख रही है, जहां सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं चाहे वो पथुम निसांका हों या कुसल मेंडिस या फिर मध्यक्रम में चरित असलांका. अगर हम ऑलराउंडरों की बात करें तो आपको उनमें से कई मिलेंगे. उनके पास तेज गेंदबाजी में कई विकल्प हैं. यूएई में स्पिन विभाग काफी उपयोगी साबित हो सकता है इसलिए यह एक बहुत ही संतुलित टीम है.” उनका कहना है कि श्रीलंका टीम की खासियत यह है कि भले ही यह सुपरस्टार्स से भरी टीम नहीं है लेकिन यह एक सुपरस्टार टीम बन सकती है.
एशिया कप 2025 के लिए भारत और श्रीलंका का स्क्वॉड
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.