Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में छाए यह 10 खिलाड़ी, किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन बना टॉप विकेट टेकर?
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में दस ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने पूरे सीजन अपनी टीम के लिए कमाल किया. इनमें से 5 बॉलर हैं, जबकि 5 बल्लेबाज. टीम इंडिया की तरफ से अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ने तो विरोधियों के होश ही उड़ा दिए. आइए जानते हैं इस बार किन खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से जादू बिखेरा.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शोर थम चुका है. टीम इंडिया अजेय रहते हुए खिताबी जीतने में सफल रही. दुबई के मैदान पर हुए फाइनल में उसने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम किया. ये 9वां मौका था जब भारत चैंपियन बना. इस सीजन कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में गर्दा उड़ाए रखा. जो दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहे, वो अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव हैं. एक ने सबसे ज्यादा रन कूटे तो दूसरे ने विकेट की झड़ी लगाई.
सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने एक भी मैच गवाए बिना खिताब जीता. पहले ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीते, फिर सुपर में यही कारनामा दोहराया और फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी. फाइनल में टीम इंडिया की जीत के असली हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 69 रनों की नाबाद पारी खेली. नीचे आपको टॉप 5 रन स्कोकरर और टॉप 5 विकेट टेकर की लिस्ट दी गई है.
7️⃣ Matches
— BCCI (@BCCI) September 28, 2025
3️⃣1️⃣4️⃣ Runs
3️⃣ Fifties
For his blockbuster performance in #AsiaCup2025, #TeamIndia opener Abhishek Sharma is named the Player of the Tournament 👏👏@IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/AM11dTho7u
अभिषेक शर्मा बने रन मशीन
भले ही फाइनल में अभिषेक शर्मा का बल्ला शांत रहा हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने गेंदबाजों की नींद उड़ा रखी. वह एशिया कप टी20 इतिहास में एक संस्करण में 300 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने. इस सीजन उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट और 19 छक्कों के साथ 314 रन किए.
एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Asia Cup 2025)
- अभिषेक शर्मा- 7 मैचों में 314 रन
- पथुम निसांका- 6 मैचों में 261 रन
- साहिबजादा फरहान- 7 मैचों में 217 रन
- तिलक वर्मा- 7 मैचों में 213 रन
- फखर जमान- 7 पारियों में 181 रन
ABHISHEK SHARMA WON THE PLAYER OF THE TOURNAMENT AWARD. 🥇 pic.twitter.com/MksEbvvzT4
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2025
कुलदीप ने गेंद से निकाले 17 विकेट
एशिया कप 2025 में कुलदीप ने सबसे ज्यादा 17 विकेट निकाले. फाइनल में इस स्पिनर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया. उसके आगे पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भी फीके रहे, जिनके पास कुलदीप से 7 विकेट कम थे.
At his very best, Kuldeep Yadav delivered a brilliant campaign 👏 pic.twitter.com/WEgKHUo5BJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 29, 2025
एशिया कप 2025 के टॉप 5 विकेट टेकर (Top 5 wicket takers of Asia Cup 2025)
- कुलदीप यादव- 7 मैचों में 17 शिकार किए
- शाहीन शाह अफरीदी- 7 मैचों में 10 विकेट
- जुनैद सिद्दीकी- 3 मैचों में 9 विकेट
- मुस्तफिजुर रहमान- 6 मैचों में 9 विकेट निकाले
- हारिस रऊफ- 5 मैचों में कुल 9 विकेट चटकाए
ये भी पढ़ें: Asia Cup Final के बाद मोहसिन नकवी की इस ‘घटिया हरकत’ पर भड़का BCCI, जय शाह लेंगे फैसला?
Asia Cup Final 2025: चैंपियन बनी सूर्या ब्रिगेड लिए BCCI ने खोला खजाना, इतने करोड़ देने का ऐलान