Asia Cup 2025: एशिया कप में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं. पाकिस्तान की यूएई के खिलाफ जीत के बाद सुपर 4 में जगह पक्की हो गई है. इससे पहले टीम इंडिया पहले ही सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ही चुकी है. हर ग्रुप से 2 ही टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी. इस आधार पर यूएई और ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
दूसरी तरफ ग्रुप बी पर नजर डाले तो 3 टीमों के बीच अगले राउंड में जाने के लिए कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच इसके लिए जंग देखने को मिल रही है. 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से चीजें साफ हो पाएंगी. अगर अफगानिस्तान इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो बांग्लादेश का सफर खत्म हो जाएगा. तीनों टीमों के प्वाइंट्स तो 4 ही रहेंगे लेकिन रन रेट के आधार पर बांग्लादेश पिछड़ती हुई दिख रही है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…