Asia Cup 2025: टीम में जगह पाने के असली हकदार थे ये 3 स्टार, सेलेक्टर्स ने तोड़ दिया दिल
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट मे सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है और कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, इस टीम में 3 स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.
Team India Squad for Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया ऐलान हो चुका है. अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटीन ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. एशिया कप के लिए अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया है. लेकिन चयनकर्ताओं ने 3 ऐसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है, जिन्हें असली हकदार माना जा रहा था.
1. यशस्वी जायसवाल
भारतीय युवा सलामी यशस्वी जायसवाल को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. जासवाल ने हाल ही में खेली गई इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 5 टेस्ट मैचों में दो शतकों के साथ कुल 411 रन बनाए थे. इससे पहले आईपीएल 2025 में भी उनका बल्ला खूब बोला था, जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ 559 रन बनाए थे. ऐसे में एशिया कप टीम में जायसवाल की जगह लगभग पक्की मानी जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि, उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है.
2. श्रेयस अय्यर
एशिया कप टीम से सबसे बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का गायब रहा. टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अय्यर एशिया कप टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, जबकि उन्होंने आईपीएल 2025 में न सिर्फ रनों का अंबार लगाया था, बल्कि पंजाब किंग्स को फाइनल तक भी पहुंचाया था. अय्यर ने इस सीजन में 17 मैचों में 50.33 की औसत और 175.07 के स्ट्राइक रेट और 5 अर्धशतकों के साथ 604 रन बनाए थे.
श्रेयस ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में टी20 मैच खेला था, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत में एक शानदार अर्धशतक भी लगाया था. उस साल श्रेयस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब जिताया था, लेकिन इसके बावजूद, वह 2024 टी20 विश्व कप टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे. अब एक बार फिर उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
3. वॉशिंगटन सुंदर
एशिया कप के लिए वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका नहीं मिला है. सुंदर एक स्टार बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो टीम में अपनी फिरकी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अच्छा योगदान देते आए हैं. सुंदर ने हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक भी जड़ा था और 4 मैचों में कुल 284 रन बनाए थे. इसके अलावा, उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे.
सुंदर के नाम टी20 इंटरनेशनल में 54 मैचों में 48 विकेट और 193 रन हैं. वह यूएई की पिचों पर भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि, सुंदर को 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.