---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025, India vs Oman: 43 साल के बल्लेबाज ने उड़ाए टीम इंडिया के होश, तोड़ दिया 79 साल पुराना रिकॉर्ड

Asia Cup 2025, India vs Oman: एशिया कप 2025 में ओमान के एक बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे. उसने 7 चौके और 2 छक्के मारकर 64 रन बनाए और 79 साल पुराना एक महारिकॉर्ड तोड़ डाला. आइए जानते हैं आखिर कौन है ये खिलाड़ी क्यों उसका ये रिकॉर्ड खास है.

Aamir Kaleem
Aamir Kaleem

Asia Cup 2025, India vs Oman: एशिया कप 2025 में ओमान टीम का सफर खत्म हो गया है. ग्रुप ए में शामिल रही ये टीम भले ही एक भी मैच नहीं जीत पाई हो, लेकिन उसने आखिरी मुकाबले में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. पहले बॉलर्स ने कमाल किया, फिर बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के मजबूत बॉलिंग के सामने डटकर मुकाबला किया. अबू धाबी में ओमान के लिए 43 साल के ओपनर आमिर कलीम ने 46 गेंदों पर 64 रन कूटे और इतिहास रच दिया. इस खिलाड़ी ने पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. 139 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले कलीम ने इस मैच 79 साल पुराना एक खास रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला.

आमिर कलीम भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 43 साल 303 दिन की उम्र में यह कमाल किया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान बल्लेबाज वैली हैमंड के नाम था, जिन्होंने 1946 में भारत के खिलाफ 43 साल 31 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था, अब सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया के खिलाफ अबू धाबी में 64 रनों की पारी खेलकर आमिर ने 79 साल पुराना यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

---Advertisement---

आमिर कलीम ने एक और खास रिकॉर्ड बनाया. अब वो ICC के किसी फुल मेंबर सदस्य देश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए, इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा.

पाकिस्तान में जन्म हुआ, ओमान के लिए खेले क्रिकेट

पाकिस्तान में जन्मे आमिर कलीम सालों पहले ओमान आ गए थे और 2012 से ओमान टीम का हिस्सा हैं. शुरुआत में उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का मौका मिलता था, लेकिन धीरे-धीरे वह ओपनिंग करने लगे. वे लेग स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर भी हैं. अब तक इस खिलाड़ी ने ओमान के लिए 15 वनडे में 160 रन बनाए और 18 विकेट भी लिए. वहीं टी20 के 46 मैचों में 659 रन किए और 46 विकेट निकाले.

---Advertisement---

भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले उम्रदराज क्रिकेटर (सभी फॉर्मेट्स में)

1. आमिर कलीम (ओमान) – 43 साल, 303 दिन – T20I फॉर्मेट (2025)
2. वैली हैमंड (इंग्लैंड) – 43 साल, 31 दिन – टेस्ट फॉर्मेट (1946)
3. बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया) – 41 साल, 359 दिन – टेस्ट फॉर्मेट (1978)

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो अबू धाबी के मैदान पर खेले गए आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने 21 रनों से जीत हासिल की. भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे. जवाब में ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और 21 रन से हार गई. भले ही ओमान मैच नहीं जीत पाया, लेकिन टीम ने बेहतरीन जज्बा दिखाया. टीम इंडिया के लिए हार्दिक, हर्षित, कुलदीप और अर्शदीप ने 1-1 विकेट झटके. इस पूरे मैच में आमिर कलीम की पारी ने भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से बाहर होंगे अक्षर पटेल? ओमान के खिलाफ लगी चोट पर कोच ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs PAK: No Handshake विवाद के बाद सूर्या ने फिर किया पाकिस्तान टीम को इग्नोर, सुपर 4 के लिए भरी हुंकार

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.