Asia Cup 2025: जो बुमराह-भुवी नहीं कर पाए, वो अर्शदीप ने कर दिखाया, ओमान के खिलाफ 1 विकेट लेते ही रच दिया इतिहास
Asia Cup 2025, Arshdeep singh: टीम इंडिया के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशन में एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ओमान के खिलाफ उन्होंने एक विकेट लेकर भारत की तरफ से टी20 में एक अनोखा शतक पूरा किया है. आइए जानते हैं क्या है ये खास रिकॉर्ड, जिसने अर्शदीप को एक अलग मुकाम दिला दिया है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पहला ही मैच खेलने उतरे अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वो कर दिखाया, जो टी20 में जसप्रीत बुमराह और स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार भी नहीं कर पाए थे. अब अर्शदीप के नाम टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. ओमान के खिलाफ अबू धाबी में हुए मुकाबले में एक विकेट लेते ही अर्शदीप ने यह महारिकॉर्ड अपने नाम किया है.
ग्रुप ए के तहत भारत और ओमान के बीच खेले गए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 21 रन से जीत दर्ज कर ली. भारत ने 8 विकेट खोकर 188 रन किए थे, जिसके जवाब में ओमान 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच हार गई.
🚨 Milestone Alert 🚨
𝗔 𝘀𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 💯! 👏 👏
Arshdeep Singh becomes the First Indian (in Men's Cricket) to pick 1⃣0⃣0⃣ T20I wickets! 🔝
Updates ▶️ https://t.co/XAsd5MHdx4#TeamIndia | #INDvOMA | #AsiaCup2025 | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/KD1lGnzaPB---Advertisement---— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
इस मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप सिंह को मौका दिया था, जो पहले दो मैचों से बेंच पर थे. उन्होंने पहले 3 ओवर किए, जिसमें एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन अपने स्पेल के चौथे ओवर में अर्शदीप सिंह ने विनायक शुक्ल को आउट करके टी20 में अपने 100 विकेट पूरे किए. इसके साथ ही अर्शदीप भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने टी20I में विकेटों का शतक पूरा किया.
भारत के लिए टी20I में सर्वाधिक विकेट
- अर्शदीप सिंह- 100
- युजवेंद्र चहल- 96
- हार्दिक पांड्या-96
- जसप्रीत बुमराह- 92
- भुवनेश्वर कुमार- 90
🚨 HISTORIC MOMENT IN T20I 🚨
– Arshdeep Singh becomes the first Indian Men's bowler to take 100 wickets. pic.twitter.com/mOd4bBRm9s---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2025
सबसे तेज शतक लेने वाले तेज गेंदबाज
अर्शदीप ने सिर्फ 64 मैचों में 100 विकेट पूरे किए. इस तरह उन्होंने पाकिस्तान के हारिस रऊफ (71 मैच) को पीछे छोड़ते हुए फुल मेंबर देशों के सबसे तेज पेसर बनने का गौरव हासिल किया. टी20I में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में अब अर्शदीप चौथे नंबर पर हैं. नंबर एक पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान हैं, जिन्होंने 53 मैचों में ही यह कमाल कर दिखाया था.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले बॉलर
राशिद खान-53 मैच
संदीप लामिछाने-54 मैच
वानिंदु हसरंगा- 63 मैच
अर्शदीप सिंह- 64 मैच
रिजवान बट- 66 मैच
ये भी पढ़ें: IND vs OMA: भारत के खिलाफ ओमान ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा