‘हम पूरी तरह तैयार’, कप्तान सूर्या ने फिर किया पाक को नजरअंदाज, सुपर 4 की टक्कर से पहले दिया बड़ा बयान
Suryakumar Yadav again ignored Pakistan cricket team: एशिया कप में टीम इंडिया को लीड कर रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान टीम को नजरअंदाज किया है. ओमान के खिलाफ मिली जीत के बाद सूर्या से पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच पर सवाल किया गया था, इस सवाल पर सूर्या ने जो कहा उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

Suryakumar Yadav again ignored Pakistan cricket team: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को उपजा ‘नो हैंडशेक’ का विवाद अभी थमा नहीं था कि टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर पाकिस्तान को नजरअंदाज किया है. ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच जीतकर टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई. मैच के बाद सूर्या से पूछा 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सुपर 4 की भिड़ंत को लेकर सवाल किया, इस पर सूर्या ने पाकिस्तान को नजरअंदाज करते हुए बड़ी बात कह दी.
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के बारे में जब कप्तान सूर्या से सवाल किया गया तो उन्होंने पाकिस्तान का नाम तक नहीं लिया. सूर्यकुमार ने कहा, ‘हम सुपर चरण के लिए पूरी तरह तैयार हैं.’ 14 सितंबर को दुबई के मैदान पर ग्रुप स्टेज में भी सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था, फिर टीम की जीत के बाद वो सीधा ड्रेसिंग रूम चले गए थे. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से खूब बखेड़ा खड़ा किया गया, लेकिन उसे हासिल कुछ नहीं हुआ.
"अब हम सुपर 4 के लिए पूरी तरह तैयार हैं"
◆ कल पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर सूर्यकुमार यादव ने कहा @surya_14kumar | #AsiaCup2025 | Asia Cup 2025 | #INDvsPAK pic.twitter.com/u6OlTiQmmy---Advertisement---— News24 (@news24tvchannel) September 20, 2025
14 सितंबर को नो हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथ नहीं मिलाने के मामले को खेल भावना के खिलाफ बताया था. इतना ही नहीं उसने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भी की, जिसे ICC की तरफ से ठुकरा दिया गया था. इस बवाल के बाद अब एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होने जा रहा है. ऐसे में नो हैंडशेक विवाद फिर से तूल पकड़ सता है.
टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ग्रुप ए में है. उसने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट हराया था. फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी और आखिरी ग्रप स्टेज मुकाबले में ओमान को 21 रनों से हराया. मतलब ये टीम इंडिया जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर 4 की जंग के लिए तैयार है.
21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत
सुपर 4 में टीम इंडिया का पहला मैच दुबई के मैदान पर पाकिस्तान से 21 सितंबर यानी रविवार को होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने UAE को हराकर ग्रुप-ए से भारत के साथ सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: IND vs OMA: आमिर कलीम-हम्माद मिर्जा की मेहनत पर फिरा पानी, भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया
IND vs OMA: भारत के खिलाफ ओमान ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा