Asia Cup 2025: टीम इंडिया से डरा पाकिस्तानी दिग्गज, PAK टीम से बोला- ‘इतनी बुरी तरह से मारेंगे ना वो…’
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अभी से ही खौफ में है और दुआ कर रहे हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दे.

India vs Pakistan: अगले महीने 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है, जहां भारत-पाकिस्तान समेत 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं तो एक गजब का रोमांच देखने को मिलता है.
लेकिन मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के जो हालत है, उसे देखकर नहीं लगता कि वह टीम इंडिया के सामने टिक पाएगी. पाक टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखकर पूर्व क्रिकेटर भी खौफ में आ गए हैं. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा है.
बासित अली ने पाकिस्तान टीम को लताड़ा
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम ने मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तानी टीम को 202 रनों के बड़े अंतर से करारी मात दी और 2-1 सीरीज अपने नाम किया. वेस्टइंडीज ने 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीता है. इस शर्मनाक हार के बाद बासित अली ने पाकिस्तान टीम को खरी-खोटी सुनाई है.
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मैं दुआ करता हूं कि भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दे, ठीक वैसे ही जैसे उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में किया था. इतनी बुरी तरह मारेंगे न वो, जैसा आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.”
Basit Ali said – "I pray India refuse to play against Pakistan in the Asia Cup, just like how they did at the World Championships of Legends. India hame Itni buri tarah maarenge na ki aap soch bhi nhi sakte (India will beat us so badly you can't even imagine)". pic.twitter.com/YeqB0blYpO
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 14, 2025
अभी से ही खौफ में हैं बासित अली
पाकिस्तान की हार से घबराए हुए बासित अली ने आगे यह भी कहा कि पाकिस्तान किसी भी टीम से हार जाए कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन भारत से हार के बाद देश में राष्ट्रव्यापी आक्रोश फैल जाएगा, क्योंकि जब भी दोनों पक्ष आमने-सामने होते हैं, राष्ट्रीय गौरव हमेशा दांव पर होता है. उन्होंने कहा, ”अगर हम अफगानिस्तान से हार जाते हैं, तो इस देश में किसी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन भारत से हारते ही सब पागल हो जाते हैं.”
उन्होंने यहां तक कह दिया कि, ‘बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान को क्रिकेट खेलने के बजाय एड करना चाहिए. वे अपने करियर की शुरुआत जैसा प्रदर्शन रहे हैं. वे कोच की बात नहीं सुनते, बस सुनने का नाटक करते रहते हैं.”
Basit Ali 🗣️
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) August 14, 2025
"Babar Azam and Mohammad Rizwan should do add instead of playing cricket. They're living up to the performances they produced during the beginning of their careers. They don't listen to the coaches, They just keep pretending to listen".#BabarAzam #MohammadRizwan pic.twitter.com/WJ6ngBLtEO