IND vs PAK: दुबई के मैदान पर कैसा है भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड? जानें किसका पलड़ा है भारी
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई के मैदान पर दोनों टीमें अब तक 3 टी20 मुकाबले खेल चुकी है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है. फैंस 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा कर रहे हैं.
दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. ऐसे में सबकी नजरें भारत-पाकिस्तान की टक्कर पर टिकीं है. इससे पहले आइए जानते हैं दुबई के मैदान पर दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है?
दुबई में किसका पलड़ा भारी?
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक तीन टी20I मैच खेले गए हैं. इसमें से दो बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है, जबकि भारत सिर्फ एक मैच ही जीत पाया है. दोनों टीमों के बीच यहां पहला मैच 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में भारत को 10 विकेट से हराया था.
दूसरा मैच एशिया कप 2022 में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. वहीं, इस मैदान पर आखिरी बार दोनों टीमें 2022 एशिया कप में ही भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- ‘मैं नंगा घूमूंगा, अगर…’ जो रूट को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने रखी अजीबोगरीब शर्त
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत ने 10 बार बाज़ी मारी है जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 मैच ही जीत पाया है. यानी कुल मिलाकर टी20I में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान पर भारी है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन(विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान : सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फख़र जमां, सलमान आगा (कप्तान),हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.