IND vs UAE Pitch Report: गेंदबाजों का होगा राज या बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार, जानिए कैसी है दुबई की पिच?
IND vs UAE Pitch Report: एशिया कप में टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यहां जानिए कैसी है दुबई की पिच?

India vs UAE Pitch Report: एशिया कप 2025 के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है. आज यानी 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, अगले दिन यानी 10 सितंबर को टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भिड़ेगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसी है दुबई की पिच और इस मैदान पर गेंदबाजों का राज रहेगा या बल्लेबाज अपने बल्ले से हाहाकार मचाएंगे.
दुबई की पिच रिपोर्ट
भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दुबई की पिच की बात करें, तो इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती हैं, लेकिन यहां स्पिनर्स का बोलबाला रहता है. स्पिन गेंदबाज मैच का पासा पलट सकते हैं. दुबई की पिच अपनी धीमी गति और कम उछाल के लिए जानी जाती है. यहां बल्लेबाजों रन बनाना आसान नहीं होता है. हालांकि, शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. यहां ओस का भी बड़ा फैक्टर हो सकता है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
आंकड़ों पर नजर डालें तो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 94 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 46 मैच जीते हैं, जबकि 47 बार रन चेज करने वाली टीमों को जीत मिली है. इस मैदान पर टी20 मुकाबलों में औसत स्कोर 144 रनों का है. हालांकि, टीम इंडिया ने इस मैदान पर एक बार पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए थे. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: संजू सैमसन या जितेश शर्मा किसे मिलेगा प्लेइंग XI में मौका? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया जवाब
भारतीय स्पिनर्स दिखाएंगे जलवा
टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल जैसे अनुभवी स्पिनर्स हैं, जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. ऐसे में यूएई के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. कप्तान सूर्या की नजर अब पिच कंडीशन पर रहेगी. अगर दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली होती है, तो भारतीय टीम अपने तीनों स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
बता दें कि, भारत और यूएई के बीच अब तक सिर्फ एक टी20I मैच खेला गया है, जिसमें टीम इंडिया ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.
एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
यूएई : मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), जुनैद सिद्दीकी, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, रोहिद खान, हैदर अली, हर्षित कौशिक, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, एथन डिसूजा, सगीर खान, सिमरनजीत सिंह.