Asia Cup 2025 के बीच क्यों दुखी हुए रियान पराग? सोशल मीडिया पर शेयर की दिल टूटने वाली पोस्ट
Riyan Parag Heartbroken post On Zubeen Garg death: 'या अली' गाने से हिट हुए मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग की सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान मौत हो गई. इस हादसे ने हर किसी को हैरान कर दिया है. इस खबर से टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रियान पराग का दिल टूट गया है.

Riyan Parag Heartbroken post On Zubeen Garg death: यूईए में खेले जा रहे एशिया कप 2025 की धूम के बीच भारतीय क्रिकेटर रियान पराग चर्चा में आए गए हैं. वो टीम इंडिया से बाहर हैं और इस बार उनके सुर्खियों में होने की वजह है उनका दिल टूटना. इस खिलाड़ी को सिंगर जुबिन गर्ग के निधन की खबर से बड़ा सदमा लगा है. जुबिन गर्ग की मौत की खबर से रियान ना सिर्फ टूट गए, बल्कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया.
IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि वो इस हादसे से सदमें में हैं. उनका दिल टूट गया है. रियान को यकीन नहं हो रहा कि अब जुबिन की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी. पराग ने पोस्ट में जिक्र किया है कि जुबिन की मौत उनके लिए निजी क्षति की तरह है.
IND vs OMA: भारत के खिलाफ ओमान ने रचा इतिहास, T20I क्रिकेट में पहली बार किया ये कारनामा
जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर में क्या हुआ?
असम के रॉकस्टार कहे जाने वाले जुबीन गर्ग के अचानक निधन से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि 52 साल के जुबिन सिंगापुर में होने वाले नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में परफॉर्मेंस देने वाले थे, लेकिन इससे पहले वो सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करे चले गए. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि उन्होंने लाइफ जैकेट नहीं पहना था. सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जैसे ही खबर सामने आई तो उनके फैंस स्तब्ध रह गए.
जुबीन गर्ग के निधन पर रियान पराग की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

असम के तिनसुकिया जिले से जुबी का ताल्लुक
जुबीन असम से आते थे. उनका जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था. पूरा असम इस सिंगर को प्यार करता था. इस सिंगर ने 40 से ज्यादा भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं.जैसे ही 19 सितंबर को हुई जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने रियान पराग समेत उनके तमाम फैंस को शोक में डाल दिया.
क्या है स्कूबा डाइविंग, जिसमें गई जुबीन गर्ग की जान
स्कूबा डाइविंग पानी के अंदर होने वाला एक एडवेंचर स्पोर्ट्स है. जो भी यह एडवेंचर करता है वो सांस लेने वाले उपकरणों को पहनकर पानी के अंदर जाता. आमतौर पर यह एक सेफ एडवेंचर स्पोर्ट्स कहलाता है, लेकिन जिन्हें स्विमिंग नहीं आती वो प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर की मदद से स्कूबा डाइविंग एक्सपीरियंस कर सकते हैं. एक खास डिवाइस की मदद से गोताखोर पानी के भीतर सांस लेते हैं, बताया जाता है कि जिन्हें भी कार्डियक से जुड़ी प्रॉब्लम होती है उसके लिए यह एडवेंचर स्पोर्ट्स सेफ नहीं माना जाता.
ये भी पढ़ें: Dunith Wellalage: जज्बे को सलाम, पिता का अंतिम संस्कार कर वापस टीम में लौट रहा ये खिलाड़ी