Asia Cup 2025: गिल को ओपनर, तो संजू को इस नंबर पर दी जगह, इरफान पठान ने चुनी भारत की मजबूत प्लेइंग XI
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 से पहले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत की प्लेइंग XI चुनी है, जिसमें उन्होंने गिल और सैमसन दोनों को जगह दी है.

Asia Cup 2025: एशिया कप के 17वें संस्करण का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस मैच में सबकी नजरें भारत की प्लेइंग इलेवन पर होगी.
टीम के ऐलान के बाद से ही शुभमन गिल और संजू सैमसन में से किसी एक को प्लेइंग XI में शामिल किए जाने की चर्चा चल रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारत की प्लेइंग XI चुनी है, जिसमें उन्होंने गिल और सैमसन दोनों को जगह दी है. तो चलिए जानते हैं इरफान ने अपनी मजबूत प्लेइंग XI किन-किन खिलाड़ियों को चुना है.
बतौर ओपनर अभिषेक के साथ शुभमन गिल को चुना
इरफान पठान ने अपनी प्लेइंग XI में भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए अभिषेक शर्मा और उप-कप्तान शुभमन गिल को चुना है. अभिषेक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जबकि गिल धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी से पारी को आगे बढ़ाते हैं. ऐसे में यह काफी अच्छा कॉबिनेशन माना जा रहा है.
वहीं, इरफान ने तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को रखा है, जबकि चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है. इसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे दो स्टार ऑलराउंडर की टीम में रखा है, जो अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दे सकते हैं.
संजू सैमसन को भी दी जगह
इरफान ने सबको चौंकाते हुए अपनी टीम में संजू सैमसन को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया है. संजू को उन्होंने नंबर-5 बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी दी है. हालांकि, सिलेक्टर्स ने जितेश शर्मा को विकेटकीपिंग के लिए अपनी पहली पसंद रूप में चुना था, जो मीडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन सैमसन ने हाल ही में केरल क्रिकेट लीग में शानदार बल्लेबाजी कर प्लेइंग XI में अपनी दावेदारी ठोक दी है. वह गजब के फॉर्म में हैं, ऐसे में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखना आसान नहीं होगा.
वहीं, गेंदबाजी में पठान ने स्पिन विभाग की कमान बाएं हाथ के गेंदबाज कुलदीप यादव को दी है और उनके साथ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है. वहीं, पेस अटैक की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह संभालेंगे.
एशिया कप 2025 के लिए इरफान पठान की भारतीय प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.