Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले इरफान पठान ने उठाया बड़ा सवाल, भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव की मांग
Asia Cup 2025 IND vs PAK: पाकिस्तान के साथ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या होगी ये एक बड़ा सवाल है. इसको लेकर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी सवाल खड़े किए हैं. उनके मुताबिक इस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025 IND vs PAK: टीम इंडिया एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारने वाली इकलौती टीम है. भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहते हुए सुपर 4 में एंट्री की है. टीम इंडिया का सुपर 4 में पाकिस्तान से पहला मैच होगा. इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
पठान ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को सवाल खड़ा करते हुए एक और तेज गेंदबाज की एंट्री को लेकर बात कही है. इस बात को वो टूर्नामेंट के शुरुआत से कहते हुए आ रहे हैं लेकिन टीम इंडिया शायद उनके इस प्लान से सहमत नहीं है.
Many congratulations @arshdeepsinghh for becoming the first bowler from team India to take 💯 t20i wickets. Keep going strong 💪
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 19, 2025
बुमराह के साथी को प्लेइंग में चाहते हैं पठान
सोनी स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत में इरफान पठान ने अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की बात कही. उन्होंने कहा, “मैं अपनी बात पर अभी भी टिका हुआ हूं, जो कि मैंने एशिया कप के शुरू होने से पहले भी कहा था. मैं अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में देखना चाहता हूं. जसप्रीत बुमराह के साथ वो दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में टीम को उनकी जरूरत होगी. जब मैच में परिस्थिति मुश्किल होगी तो क्या हार्दिक और शिवम आपके लिए लगातार यॉर्कर फेंक सकते हैं?”
टीम इंडिया के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसी के साथ वो टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. एशिया कप के पहले 2 मैचों उनको खेलने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन ओमान के खिलाफ जब जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया तो उन्हें मौका मिला. ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि उनको पाक के खिलाफ खेलने का मौका मिल पाएगा या नहीं.