Asia Cup 2025: ‘हैरानी होती है..’ यशस्वी जायसवाल की अनदेखी पर बोले वर्ल्ड कप विनर
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं करने पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने हैरानी जताई है. पढ़ें पूरी खबर..
Asia Cup 2025: बीसीसीआई ने मंगलवार (19 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. सूर्यकुमार यादव को कप्तानी और शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे इनफॉर्म खिलाड़ी को जगह नहीं मिली. बीसीसीआई के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. अब इन दोनों खिलाड़ियों के स्क्वॉड में नहीं शामिल करने को लेकर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मदद लाल ने टीम सिलेक्शन पर जताई हैरानी
पूर्व क्रिकेटर मदद लाल ने जायसवाल को टीम में नहीं शामिल करने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी हैरानी होती है कि यशस्वी जैसे खिलाड़ी को टीम में नहीं रखा गया. वो मैच जिताने वाला खिलाड़ी है. ऐसे प्लेयर को टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए. शुभमन गिल अच्छा खेल रहे हैं और भविष्य में तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं, लेकिन टीम में फॉर्म और परफॉर्मेंस को तरजीह देनी चाहिए.’
टी20 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 164 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल है. वहीं जायसवाल ने आईपीएल 2025 में उन्होंने 14 मैचों में 559 रन बनाए हैं. इतने शानदार आंकड़े होने के बावजूद उन्हें मुख्य टीम से बाहर रखना क्रिकेट फैंस को समझ नहीं आ रहा. हालांकि, जायसवाल को स्टैंडबाय प्लेयर्स के रूप में रखा गया है.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.