---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: एशिया कप से बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह, वजह जान फैंस को लगेगा झटका

Asia Cup 2025, Jasprit Bumrah: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए एक झटका देने वाली खबर आई है. टीम का सबसे घातक गेंदबाज इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकता है.

Asia Cup 2025, Jasprit Bumrah
Asia Cup 2025, Jasprit Bumrah

Asia Cup 2025, Jasprit Bumrah: अगले महीने होने वाले एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट पूरी तैयारी कर ली गई है. शेड्यूल आ गया है, लेकिन 9 सिंतबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर आई है. जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर हो सकते हैं. उनका खेलना मुश्किल है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला भी बुमराह ने मिस किया है, जिसके बाद उन्हें स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया.

जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड टूर 5 टेस्ट में से सिर्फ 3 मैच खेले. 31 साल के बुमराह को ओवल में चल रहे आखिरी टेस्ट से बाहर रखा गया है. ‘करो या मरो’ का मुकाबला होने के बाद भी यह स्टार प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बना. टीम प्रबंधन अपनी कार्यभार योजना पर अड़ा हुआ है, जिसके तहत उन्हें पांच में से तीन मैच खेलने थे. बुमराह वर्कलोड मैनेज करने के लिए आखिरी टेस्ट नहीं खेले. बुमराह की पीठ की चोट से परेशान रहे हैं, इसलिए मैनेजमेंट उन्हें लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहता है.

---Advertisement---

आखिर क्यों एशिया कप से बाहर हो सकते हैं बुमराह?

दरअसल, इंग्लैंड टूर के बाद एशिया कप 2025 का आगाज होगा. सितंबर में होने वाले एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज होगी, जिसमें एक हफ्ते से भी कम का समय होगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा, फिर दूसरा मुकाबला 10-14 अक्टूबर तक नई दिल्ली में खेला जाना है. इसके बाद टीम इंडिया को नवंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच होंगे. बुमराह टेस्ट में ही खेलना चाहते हैं. इसलिए एशिया कप को मिस कर सकते हैं, ताकि वो प्रॉपर रेस्ट कर सकें.

पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से बताया कि ‘ये एक मुश्किल फैसला होगा, लेकिन बुमराह को टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक दांव पर हैं. जहां तक टी-20 की बात है, तो वो जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल सकते हैं, जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल होगी.’

‘सबकुछ गंभीर-अगरकर के हाथ में है’

सूत्र ने आगे कहा, ‘अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और मान लीजिए भारत फाइनल खेलता है, तो वो अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. जाहिर है, सवाल उठता है कि क्या आपको वेस्टइंडीज के खिलाफ बुमराह की जरूरत है या फिर वो एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप में खेलेंगे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेंगे. ये फैसला अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को लेना होगा.’

बुमराह ने 3 टेस्ट में निकाले 14 विकेट

दाएं हाथ के जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में तीन टेस्ट मैचों के दौरान119.4 ओवर फेंके और 14 विकेट लिए. पहले से तय था कि वो सिर्फ तीन ही टेस्ट खेलेंगे.

एशिया कब तक चलेगा?

एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट पहले भारत में होना था, लेकिन पाकिस्तान के साथ राजनीतिक तनाव को देखते हुए इसे न्यूट्रल वेन्यू संयुक्त अरब अमीरात में शिफ्ट किया गया है.

ये भी पढ़ें: प्रिया सरोज से सगाई के बाद रिंकू सिंह को लगा डबल झटका, BSA की नौकरी भी मिलना मुश्किल, जानें वजह

WCL 2025 Final: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका में होगी खिताबी जंग, जानें कब और कहां देखें लाइव

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.