---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025: संजू के अलावा दूसरा विकेटकीपर कौन? रेस में अचानक सबसे आगे आ गया ये नाम, किशन-जुरेल की बढ़ी टेंशन

Asia Cup 2025: भारतीय टीम के लिए एशिया कप 2025 से पहले सबसे बड़ी पहेली है कि 2 विकेटकीपर कौन होंगे. इसके लिए 4 दावेदार हैं. संजू सैमसन, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा. संजू का नाम लगभग तय है, लेकिन पूरी माथापच्ची दूसरे नाम की है, जिसमें जितेश आगे माने जा रहे हैं.

Asia Cup 2025 Jitesh Sharma
Asia Cup 2025 Jitesh Sharma

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के 2 विकेटकीपर कौन होंगे? इस सवाल का आधा जवाब मिल गया है, क्योंकि अब तक जो रिपोर्ट आई हैं, उनमें संजू का सलेक्शन होना तय बताया गया है, लेकिन क्रिकेट फैंस को इस सवाल के बचे अधूरे जवाब का अभी भी इंतजार है. मतलब ये कि दूसरा विकेटकीपर कौन होगा, जो संजू के चोटिल होने की स्थिति में प्लेइंग 11 में एंट्री मार सकता है? दूसरे विकेटकीपर की रेस में एक दो नहीं बल्कि पूरे 3 नाम हैं. पहले तो ईशान किशन और ध्रुव जुरेल दावेदार थे, लेकिन अब एक नाम ने अचानक इस रेस में एंट्री मारी और सबसे आगे हो गया है.

ये कोई और नहीं बल्कि दाएं हाथ के विस्फोटक खिलाड़ी जितेश शर्मा हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी को खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था और अब वो एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर नजर आ सकते हैं. पीटीआई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जितेश शर्मा को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर और फिनिशर के तौर पर चुने जाने की पूरी संभावना है. ये रिपोर्ट सामने आने के बाद ईशान किशन और ध्रुव जुरेल की टेंशन बढ़ गई होगी, क्योंकि उनकी उम्मीदों को इस रिपोर्ट ने कहीं ना कहीं झटका दिया है.

आईपीएल 2025 में जितेश ने बरपाया था कहर

जितेश शर्मा ने रेस में अचानक एंट्री मारकर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है. ऐसा इसलिए क्योंकि जितेश के आंकड़े बेहद सामान्य हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कमाल का था. अब तक इंटरनेशनल टी20 के 9 मैचों में उन्होंने 14 की खराब औसत से सिर्फ 100 रन किए हैं. हाई स्कोर 35 रन रहा. ये आंकड़े उनके टैलेंट की गवाही नहीं दे रहे हैं, लेकिन हालिया फॉर्म ने जितेश को इस रेस में आगे किया है. आईपीएल 2025 में जितेश ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग करके अपनी इमेज बदल डाली थी. उन्होंने पूरे सीजन उन्होंने 15 मैचों में 37.29 की औसत और 176.35 के धांसू स्ट्राइक रेट से 261 रन किए थे. वो एक फिनिशर के तौर पर नजर आए थे, जिसकी एशिया कप में टीम इंडिया को जरूरत होगी.

---Advertisement---

क्यों मजबूत दावेदार हैं जितेश शर्मा?

आईपीएल 2025 में जितेश शर्मा का हाई स्कोर 85 नाबाद था, जो 33 गेंदों पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आया था. उस मुकाबले में आरसीबी 228 रन का टारगेट पीछा कर रही थी. शुरुआती विकेट गिरने के बाद जितने ने मोर्चा संभाला और धमाकेदार अंदाज में फिनिश किया. उनके बल्ले से चौके-छक्कों की बरसात हुई थी. कुल 8 चौके और 6 छक्के निकले थे. इस पारी ने बता दिया था कि जितेश कितने खास खिलाड़ी हैं. उसी पारी के बाद जितेश ने कहा भी था कि ‘मैं दबाव झेल सकता हूं, और बड़े मंच पर मैच जिता सकता हूं.’ अब माना जा रहा है कि इस धमाकेदार प्रदर्शन के चलते ही उन्हें एशिया कप 2025 में दूसरे विकेटकीपर के लिए पहली पसंद माना जा रहा है.

ईशान किशन और ध्रुव जुरेल की बढ़ी टेंशन

ईशान किशन की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है. 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे, लेकिन लगातार टीम से बाहर रहने और घरेलू क्रिकेट से दूरी ने उनके करियर को रोक सा दिया है. वहीं ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2025 में लचीलापन दिखाया था. अब तक टीम इंडिया के लिए चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सिर्फ 12 रन उन्हें अभी पीछे खड़ा करते हैं. अब देखना होगा कि चयनकर्ता सैमसन के साथ किसे दूसरा विकेटकीपर चुनते हैं. एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है. एशिया कप 9 सितंबर से 28 अगस्त तक चलेगा.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला, तूफानी फिफ्टी ठोक इरादे कर दिए साफ

Bob Simpson Passed Away: ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले दिग्गज का निधन, भारत से था खास कनेक्शन

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.