Asia Cup 2025: टीम इंडिया का इकलौता खिलाड़ी, जिसे नहीं मिला एक भी मैच में मौका, बिना खेले ही लौटा घर
Asia Cup 2025: एशिया कप के इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को चुना था. एक खिलाड़ी को छोड़कर हर किसी को अलग-अलग मैचों में खेलने का मौका मिला था. ये खिलाड़ी इस बार बिना कोई मैच खेले ही वापस घर लौट आया है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...

Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में तमाम कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. फाइनल के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला, जिसमें भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखाया.
स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा रह गया जिसे एक भी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया. हालांकि, इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
Jitesh Sharma is the only player in the Indian squad to not play a single game in the 2025 Asia Cup.
— Sameer Allana (@HitmanCricket) September 28, 2025
एक भी मैच में नहीं खेला ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के एशिया कप 2025 स्क्वाड में शामिल 15 खिलाड़ियों में से केवल जितेश शर्मा को ही एक भी मैच की प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया. वो बतौर बैकअप विकेटकीपर इस दौरे पर शुरुआत से ही टीम इंडिया का हिस्सा रहे.
उनके अलावा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इस पूरे टूर्नामेंट में एक ही गेंद खेली. उन्हें सीधे फाइनल के मैच में ही खेलने का मौका मिला और उन्होंने मैच की आखिरी गेंद खेली. जिस पर उन्होंने चौका मारकर टीम इंडिया के लिए विनिंग रन बनाए.
RCB के लिए मचा चुके हैं धमाल
जितेश शर्मा को भले ही इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन के रहते हुए एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन वो एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इस बात को उन्होंने बीते आईपीएल में साबित भी किया था. भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उनको काफी हाई रेट करते हैं. टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में उनके अभी तक के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 7 पारियों में 147 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं.