Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. पहले दोनों ही मैचों में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने अगले राउंड यानी कि सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर है. पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएई को हराया और इसके बाद दूसरे मैच में टीम ने पाकिस्तान को रौंद दिया.
ऐसे में अब सुपर 4 राउंड के लिए टीम इंडिया के मैच कब और किस टीम से होंगे इसकी स्थिति साफ हो रही है. चूंकि परिस्थितियों को देखते हुए लगा रहा है कि टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर ही रहेगी. ऐसे में ए1 टीम इंडिया बनेगी. ए1 टीम का पहला मुकाबला 21 सितंबर को ए2 टीम से होगा, यानी कि जो टीम ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहेगी. ग्रुप ए में से ओमना बाहर हो चुकी है ऐसे में पाकिस्तान और यूएई में कोई एक टीम हो सकती है. पक टीम अगर यूएई के खिलाफ मैच खेलती है और जीत लेती है तो एक बार फिर IND vs PAK का रोमांच दिखेगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…