कमबैक हो तो ऐसा…15 महीने बाद लौटते ही बल्लेबाजों को ‘नचाया’, हर किसी को छोड़ा पीछे, जीता POTM अवॉर्ड
Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में के हीरो रहे खिलाड़ी ने टीम में 15 महीने के लंबे इंतजार के बाद वापसी की है. हर किसी को पीछे छोड़ते हुए इस खिलाड़ी POTM का खिताब भी अपने नाम किया.
 
                                Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने एशिया कप के अभियान की बेहतरीन शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंद दिया. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पहले के मुकाबले थोड़ी सी बदली हुई नजर आई. चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 15 महीने के लंबे इंतजार के बाद टी20 की प्लेइंग 11 में जगह बनाई. उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए पहले ही मैच में 4 विकेट हासिल किए. उनकी फिरकी के आगे यूएई के बल्लेबाज नाचते हुए नजर आए. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में भी वो स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन एक बार भी उनको प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया था.
Kuldeep Yadav strikes thrice in a single over 👊
Watch #INDvUAE LIVE NOW on the Sony Sports Network TV Channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/trvfRaq2u4---Advertisement---— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 10, 2025
कुलदीप यादव ने जीता POTM अवॉर्ड
कुलदीप यादव ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर की गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हासिल किए और महज 4 रन ही खर्च किए. टी20 इंटरनेशनल में ये उनके करियर का दूसरा 4 विकेट हॉल रहा. इसी के साथ वो 2 बार 5 विकेट हॉल भी हासिल कर चुके हैं. आईपीएल 2025 में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी और 15 विकेट हासिल किए थे.
कुलदीप यादव का इंटरनेशनल करियर
कुलदीप यादव ने भारत के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था. एशिया कप में इस कमबैक से पहले वो आखिरी बार साल 2024 में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की प्लइंग 11 का हिस्सा था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले 41 टी20 मैचों में 73 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका औसत 13.39 का रहा है और इकॉनमी 6.72 का रहा है.
भारतीय फैंस को अब उनसे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी. टीम इंडिया का पाकिस्तान से 14 सितंबर से मुकाबला होगा.

 
 
